Thursday, 03 July 2025

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं को दिया ये गिफ्ट…

 
 
पब्लिकयूवाच - दिल्ली। देशभर में कोरोना के संकट से निपटने में सरकार और सरकारी अमला जुटा हुआ है। इस बीच मोदी सरकार ने देश की बीस करोड़ महिलाओं को गिफ्ट दिया है। जिससे इस संकटकाल में महिलाओं को खासी मदद मिलेगी ।
मोदी सरकार ने अफनी महत्वपूर्ण जनधन योजना का लाभ भारत की 20 करोड़ महिलाओं को दिया। कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने महिलाओं के जनधन खाते में 500-500 रुपये की पहली क़िस्त ट्रांसफर कर दी है। दरअसल, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने इस योजना का ऐलान किया था। जिसके तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का सरकार ने एलान किया था ।
दरअसल, लॉकडाउन के चलते लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ा है। कोरोना के इस कहर से लोगों को राहत देने की कड़ी में केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं लागू कर रही है। इसके मद्देनजर पहले लॉकडाउन, फिर लॉकडाउन से प्रभावित मजदूरों, गरीबों के लिए राहत पैकेज। वहीं इसी कड़ी में अब जन धन योजना के तहत महिलाओं को भी बड़ी राहत सरकार ने दी है। इससे देश की करोड़ों महिलाओं को खासी राहत मिलेगी ।
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B
  • RO No 13259/132 "
R.O.NO. 13259/132

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed