Saturday, 15 March 2025

कोंडागांव। जिले के ग्राम दूध गांव के पास नेशनल हाईवे में ट्रक और बोलेरो में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बोलेरो में पांच पुरुष व चार महिला सहित 9 लोग सवार थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के बीच टक्कर एक दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में हुई। वहीं वाहन से शवों को निकालने के लिए खासी मशक्‍कत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है सभी कोंडागांव जिला मुख्यालय में लगे वार्षिक मेले से घूमकर वापस घर ग्राम दहीकोगा जा रहे थे। नेशनल हाइवे 30 दूध गांव के पास लौह आस्क से भरी ट्रक जो कि जगदलपुर के तरफ से आ रही थी बोलेरो से टकरा गई। दोनों तेजरफ्तार गाड़ियों की बीच टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें कोंडागांव जिला अस्पताल लाने के बाद जगदलपुर के लिऐ रिफर कर दिया गया है। जिले के कलेक्टर ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने इस घटना पर दुख जताया है और मृतकों को मुआवजा देने की बात कही है वहीं घायलों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

पाण्डातराई। पंडरिया कोर्ट में चेक बाउंस के मामले धारा 138 का स्थाई वारेंट में फरारी काट रहे दंपति राजेश संतवानी पत्नी मीनू संतवानी निवासी कांसीराम नगर रायपुर को पांडातराई पुलिस की टीम ने महासमुंद कोर्ट से गिरफ्तार कर पंडरिया कोर्ट में पेश करने पुलिस टीम लेकर रवाना हुई। आरोपी पिछले 6 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था जिसे सहायक उप नीरिक्षक व्यास सिंग परमार की सूझबुझ व रणनीति से आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल किया।

उक्त टीम में पाण्डातराई थाना से सहायक उप नीरिक्षक व्यास सिंग परमार, प्रधान आरक्षक बुधमल ध्रुव, आरक्षक रामझुल धु्रर्वे, महिला आरक्षक विमला ध्रुर्वे शामिल थे।

सूरजपुर ।  झोलाछाप डॉक्टरों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. झोलाछाप डॉक्टरों के 12 क्लिनिक को सील कर दिया गया है. साथ ही एक पैथोलॉजी को भी सील किया गया है. रामानुजनगर में एक शिक्षक भी अवैध क्लिनिक संचालित कर रहा था. एसडीएम ने सभी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बलौदाबाजार । कसडोल के पाठियापाली जंगल मे प्रेमी जोड़े की पेड़ से लटकी सड़ी गली लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस ने जांच के लिए दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेज दिया है।
मृतक प्रेमी जोड़ा कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव के रहने वाले हैं। मृतक युवक्ती का नाम गायत्री और युवक का नाम खेलाराम बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च से दोनों लापता ​थे। कसडोल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच के लिए रायपुर रवाना कर दिया है वहीं मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। 

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed