Sunday, 16 March 2025

कवर्धा  ।   जिले के रबेली गांव के गन्ने की खेतों में भीषण आग लग गई है. शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है. 50 एकड़ में लगे गन्ने जलकर खाक हो चुके हैं ।  
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच चुकी है. भीषण आग पर काबू पाने मशक्कत जारी है. इस आगजनी के बाद लाखों रुपए का नुकसान होने से किसान और उनके परिजन काफी परेशान हैं ।

राजनांदगांव । अर्बन नक्सली एन मूर्ति को बरी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस को 90 दिन में न्यायालय में चार्जशीट पेश करना था, लेकिन पुलिस चार्जशीट पेश नहीं कर पाई। जिसके बाद उसे बरी कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक राजनांदगाँव पुलिस ने विगत 24 दिसंबर को बागनदी के चाबुकनाला मोड़ से उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह दावा किया था कि वह नक्सली है। उसके पास से और उसके पास से नक्सली साहित्य, वायरलेस सेट डेटोनेटरसमेत बडी मात्रा में आपत्तिजनक सामान पकड़ाया था।
इस मामले में पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपी पर UAPA के तहत अपराध दर्ज किया था। बता दें कि मूलतः हैदराबाद का रहने वाला एन मूर्ति, एरिया एन वेंकटेश राव आदि बहुत से नामों से जाना जाता है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एन मूर्ति को बाघ नदी थाना के अंतर्गत पकड़ा था और उससे कड़ी पूछताछ भी की थी।

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में थाना सरिया पुलिस ने मंगलवार को ग्राम सुखपाली के एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक सामग्री 850 किलो अमोनियम नाइट्रेट, ब्लास्टिंग वायर और 45 डेटोनेटर बरामद किया है । इस मामले में पुलिस ने घर के मालिक भुनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सुखपाली निवासी भुनेश्वर साहू के घर पर दबिश दी गई। घर की तलाशी के दौरान 17 बोरी अमोनियम नाइट्रेट (प्रति बोरा 50 किलो), 04 बंडल ब्लास्टिंग वायर, 45 डेटोनेटर बरामद हुआ।
आरोपित विस्फोटक सामग्री रखने का दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद विस्फोटक सामग्री जप्त कर आरोपित भुवनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक सरिया में सैकड़ों पत्थर खदान, क्रेशर, डोलोमाइट है। यहां अक्सर विस्फोटक का अवैध भंडारण कर खदान में विस्फोटक करने के लिये प्रयोग किया जाता है। पुलिस इस इलाके में पहले भी कई बार विस्फोटक बरामद कर चुकी है।

धार/ धामनोद। मांडू घाट के पास बंधाव गांव के बाहर मंगलवार रात करीब एक बजे मां के पास सो रहे छह माह के बच्चे को तेंदुआ अपने जबड़े में भरकर ले जाने लगा।तभी पिता की नींद खुल गई और शोर मचाने पर मासूम को छोड़कर तेंदुआ भाग निकला।
रातभर परिजन ने बच्चे को पास में ही रखा। सुबह लोगों से मदद लेकर 108 एंबुलेंस को फोन किया। इसके बाद बच्चे को धामनोद अस्पताल में भर्ती करवाया। स्वास्थ्य केंद्र से इलाज करवाने के बाद परिजन बच्चे को इंदौर लेकर रवाना हो गए।
पिता राकेश ने बताया कि बड़वानी के रहने वाले हैं। परिवार के साथ गड्ढे की खुदाई के लिए आए हैं। सड़क किनारे परिवार के साथ जमीन पर सो रहे थे। छह माह का बेटा सुमित मां के साथ सो रहा था। तभी यह हमला हुआ।
गाल और गर्दन पर दांत के निशान
बच्चे के गाल और गर्दन पर दांत के निशान मिले हैं। तेंदुआ और अन्य जगंली जानवर भी हो सकता है, लेकिन परिजन का कहना था कि तेंदुए ने हमला किया। बच्चे को ज्यादा जख्म नहीं हैं। अंदर रक्तस्राव तो नहीं हैं, इसलिए सीटी स्कैन करवाने के लिए इंदौर भेजा है।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed