Saturday, 15 March 2025


बलरामपुर। जिले के राजपर थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दीकी का कल अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सैफुल्लाह सिद्दीकी 2008 बैच के एसआई थे और अगस्त 2018 में इनका प्रमोशन थाना प्रभारी के रूप में हुआ था। सैफुल्लाह रायपुर के टिकरापारा थाने में भी पदस्थ रहे है। वे जशपुर जिले के रहने वाले थे।वही उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक 6 साल की बेटी है। परिवार में मातम छाया हुआ है, सैफुल्लाह सिद्दीकी की पत्नी सदमे में हैं, थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दीकी की सादगी और ईमानादरी के चर्चे पूरे जिले में थे, उनके अचानक निधन पर हर कोई हैरान है।


कर्मचारियों ने सीएम व स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार…


दंतेवाड़ा। जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त कर दिया है। विभाग ने आज स्थगन आदेश निकाला है। जिससे कर्मचारियों में भारी खुशी देखी जा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों दंतेवाड़ा स्वास्थ्य महकमे से सीएचएमओ एचएल ठाकुर ने 292 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के लिए एक माह पूर्व सूचना आदेश दिया था। जिसके बाद कर्मचारियों में विभाग व सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश देखा गया।
इस आदेश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर बस्तर के प्रभारी कवासी लखमा ने भी डीएमएफ कर्मचारियों के खिलाफ निकाले आदेश पर विभाग को फटकार लगाई थी। आदर्श आचार संहिता की वजह से यह कार्यवाही नहीं हुई। अब स्वास्थ्य विभाग ने हटाये 292 कर्मचारियों के लिए स्थगन आदेश निकाल दिया है। स्थगन आदेश देखकर डीएमएफ कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से लेकर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है।


बालोद। अनियंत्रित होकर कार पलटने से सब इंस्पेक्टर भारत गोटी की दर्दनाक मौत हो गई। उप निरीक्षक भरत गोटी अपने गृह ग्राम चारामा से धमतरी जा रहे थे। जगदलपुर नेशनल हाईवे में जगतरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में धमतरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ उप निरीक्षक भरत गोटी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरूर थाना पुलिस मौके की मुआयना के लिए पहुंची हुई है। गुरूर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है।


बलरामपुर। एक तरफ जब होली के दिन सभी लोग रंगों से खेल रहे थे, ठीक उसी समय बलरामपुर जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी की आत्महत्या के मामले में जेल प्रशासन ने 2 जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए है।
आपको बता दें कि बलरामपुर में रामानुजगंज स्थित जिला जेल में हत्या के आरोप में सत्येंद्र साहू बंद था। होली के दिन सुबह उसने जेल के शौचालय में रोशनदान से गले में कपड़ा डालकर फांसी लगा ली। सत्येंद्र ने गमछे से फंदा बनाया था। बंदी द्वारा फांसी लगाने की घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत उसे फंदे से उतारा गया। उसे तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
जेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्येंद्र ग्राम सरना का रहने वाला था और साल 2018 में वो हत्या के आरोप में जेल पहुंचा था। फिलहाल उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रहरियों के मुताबिक वह शौच जाने का बोलकर गया था।
फिलहाल बंदी द्वारा आत्महत्या करने के बाद जेल प्रशासन ने उस समय ड्यूटी पर तैनात 2 प्रहरियों राजकुमार कुर्रे और दिलीप सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज करते हुए पूरी घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed