Saturday, 15 March 2025

रायगढ़ । कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया आज नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, उच्च शिक्षा मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल भी लालजीत सिंह राठिया के नामांकन में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे। उसके बाद नामांकन रैली में शामिल होंगे। नामांकन के बाद लैलूंगा मैं सभा को संबोधित करेंगे
बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होना है। रायगढ़ में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है। बीजेपी ने रायगढ़ से इस बार गोमती साय उम्मीदवार हैं। पिछली बार बीजेपी की सीट से यहां पर  विष्णुदेव साय ने जीत दर्ज की थी।

बलौदाबाजार । बलौदाबाजार में सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि अपने पत्नी की इलाज के लिए युवक बाइक से चांपा जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी की मौत हो गई। बाइक पर सवार युवक और उसका बच्चा हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। घटना  गिधौरी थाना क्षेत्र के महानदी पुल की है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

बीजापुर । बीजापुर में CRPF और नक्सलियों के बीच  मुठभेड़ की खबर आई है। आउटपल्ली-कोरसगुड़ा के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर खून के धब्बे के निशान मिले है। सीआरपीएफ का दावा है कि कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में घटनास्थल से नक्सली सामग्री और आईईडी बनाने के उपकरण बरामद हुए है। मामला बासागुड़ा थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। CRPF 168 BN के जवानों ने यह कार्रवाई की है।

जगदलपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए जगदलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी के कुछ नेताओं से मुलाकात की। सांसद दिनेश कश्यप , केदार कश्यप, श्रीनिवास मदि,कमल चंद भंजदेव, किशोर पारख , अशोक अरोरा,मोहम्मद इसराइल, फादर थॉमस, संतोष बाफ़ना आदि लोगों ने पीएम से मुलाकात की।
बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और हैदराबाद में उनके कार्यक्रम हैं। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में बस्तर में मतदान होना है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल किया था।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed