Saturday, 15 March 2025

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में थाना सरिया पुलिस ने मंगलवार को ग्राम सुखपाली के एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक सामग्री 850 किलो अमोनियम नाइट्रेट, ब्लास्टिंग वायर और 45 डेटोनेटर बरामद किया है । इस मामले में पुलिस ने घर के मालिक भुनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सुखपाली निवासी भुनेश्वर साहू के घर पर दबिश दी गई। घर की तलाशी के दौरान 17 बोरी अमोनियम नाइट्रेट (प्रति बोरा 50 किलो), 04 बंडल ब्लास्टिंग वायर, 45 डेटोनेटर बरामद हुआ।
आरोपित विस्फोटक सामग्री रखने का दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद विस्फोटक सामग्री जप्त कर आरोपित भुवनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक सरिया में सैकड़ों पत्थर खदान, क्रेशर, डोलोमाइट है। यहां अक्सर विस्फोटक का अवैध भंडारण कर खदान में विस्फोटक करने के लिये प्रयोग किया जाता है। पुलिस इस इलाके में पहले भी कई बार विस्फोटक बरामद कर चुकी है।

धार/ धामनोद। मांडू घाट के पास बंधाव गांव के बाहर मंगलवार रात करीब एक बजे मां के पास सो रहे छह माह के बच्चे को तेंदुआ अपने जबड़े में भरकर ले जाने लगा।तभी पिता की नींद खुल गई और शोर मचाने पर मासूम को छोड़कर तेंदुआ भाग निकला।
रातभर परिजन ने बच्चे को पास में ही रखा। सुबह लोगों से मदद लेकर 108 एंबुलेंस को फोन किया। इसके बाद बच्चे को धामनोद अस्पताल में भर्ती करवाया। स्वास्थ्य केंद्र से इलाज करवाने के बाद परिजन बच्चे को इंदौर लेकर रवाना हो गए।
पिता राकेश ने बताया कि बड़वानी के रहने वाले हैं। परिवार के साथ गड्ढे की खुदाई के लिए आए हैं। सड़क किनारे परिवार के साथ जमीन पर सो रहे थे। छह माह का बेटा सुमित मां के साथ सो रहा था। तभी यह हमला हुआ।
गाल और गर्दन पर दांत के निशान
बच्चे के गाल और गर्दन पर दांत के निशान मिले हैं। तेंदुआ और अन्य जगंली जानवर भी हो सकता है, लेकिन परिजन का कहना था कि तेंदुए ने हमला किया। बच्चे को ज्यादा जख्म नहीं हैं। अंदर रक्तस्राव तो नहीं हैं, इसलिए सीटी स्कैन करवाने के लिए इंदौर भेजा है।

कोरबा ।पत्नी की जिद थी अलग रहेंगे और एक नई दुनिया बसाएंगे. लेकिन पति को ये सब पसंद नहीं था. वह अपने माता-पिता के पास रहना चाहता था, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पत्नी मायके चली गई। युवक उसे मनाने अपनी बहन के साथ ससुराल पहुंचा, लेकिन उसकी सास ने मिलने नहीं दिया और भला बुरा कहकर बेइज्जत किया।इससे वह इतना आहत हो गया कि जहर खाकर जान दे दी।
मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। लिखा कि ‘मां पिता जी मैं आप के उम्मीदों पर नहीं खड़ा उतरा। मैं एक अच्छा बेटा नहीं बन सका।मेरी मौत का कारण पत्नी शिवांगी गुप्ता, उसकी मां अल्का गुप्ता और बहन स्वाति गुप्ता है।अब मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा हो रहा हूं।मुझे माफ करना। आप का हर्ष।’
ये सुसाइट नोट पर लिख अपनी जान देने वाला कलगी कोटा निवासी हर्ष गुप्ता है। हर्ष की शादी कोरबा सीएसईबी निवासी शिवांगी गुप्ता से कुछ महीने पहले हुई थी।शादी के पवित्र बंधन में बंधे साल भर भी नहीं हुए थे और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। शिवांगी होली से कुछ दिन पहले कोटा से अपने मायके कोरबा आई।
उसके बाद पारिवारिक विवाद और बढ़ता गया। दोनों के परिवार के बीच समझौता के लिए बात बनी।हर्ष अपने परिवार वालों को लेकर कोरबा पहुंचा। ससुराल जाने से पहले वो अपने मामा के घर एसईसीएल कॉलोनी में ठहरे हुए थे। हर्ष अपने मामा की बेटी को लेकर ससुराल सीएसईबी कालोनी बातचीत करने गया था। इस दौरान हर्ष अपने पत्नी से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया।
बात बिगड़ी और उसने ससुराल वालों के सामने ही जहर सेवन कर लिया। उसे तत्काल परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि हर्ष शादी के बाद से परेशान रहा करता था। उसकी पत्नी शिवांगी हमेशा दबाव बनाती की अलग रहेंगे और मैं जॉब करूंगी, बिलासपुर में रहकर एक अलग दुनिया बसायेंगे। ये भी धमकी देती की नहीं माने तो सास और ससुर को फंसा देगी। हर्ष ने ये बात सुसाइट नोट में लिखी है और उसने ये घातक कदम उठाने से पहले अपने मां को व्‍हाट्सएप मैसेज कर इसकी जानकारी दी।
रामपुर चौकी प्रभारी एके शर्मा ने बताया कि मृतक का विवाह सीएसबीई कालोनी निवासी शिवांगी से हुआ था।दोनों के मध्य पारिवारिक विवाद चल रहा था। युवक-युवती के घर आया हुआ था। जहर सेवन करने से युवक की मौत हुई है। अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर जांच कार्यवाही की जा रही है।युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिले हैं, जिस आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

सुकमा । नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर काम कर रही बस्तर पुलिस के हाथ यहां बड़ी कामयाबी लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले यहां पुलिस की सोशल कैंपेनिंग से प्रभावित होकर 10 माओवादियों ने सुकमा जिले के कोंटा थाने में थाना प्रभारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन सभी माओवादियों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आगे की जिंदगी जीने की मंशा पुलिस के समक्ष जाहिर की है।
बुधवार को कोंटा थाना पहुंच कर 10 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। यह सभी माओवादी बालेंगतोंग इलाके के रहने वाले हैं और लंबे समय से माओवादी गतिविधियों में संलग्न थे। इनमें से सभी नक्सली बस में आगजनी, बम इंप्लांट और ब्लास्ट सहित कई संगीन मामलों संलग्न रहे हैं।
सभी नक्सलियों ने कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह और सीआरपीएफ की 217वीं बटालियन के कमांडेंट आनंद जरई के समक्ष आत्मसमर्पण किया और अपने हथियार भी जमा किए। आत्म समर्पण करने वालों में दिरदो हुंगा, दिरदो देवा, मरकम हिडमे, मुचाकी देवा, हिरदो हिड़मा, हिरदो बोसा, माडवी जोगा, मुचाकी देवा, मुचाकी हुंगा और राजेश बताए गए हैं।
कोंटा के थाना प्रभारी शरद सिंह ने बताया कि नक्सल उन्मूलन नीति के तरह जमीनी स्तर पर पुलिस और सुरक्षा बल मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही नक्सलियों की शोषणकारी नीति से लोगों का मोहभंग हो रहा है और नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का मन बना रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति का पूरा लाभ दिया जाएगा।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed