शिवपुरी । नगर की थोक सब्जी मंडी में मंगलवार रात आग लगने करीब 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दुकानों में लगी आग से हजारों का वारदाना और प्लास्टिक की क्रेट भी जल गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी के पास थोक सब्जी मंडी की घटना कारण अभी तक अज्ञात है।
घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर पहुंचे दमकल और पुलिस बल ने लोगों के साथ आग बुझाने का काम शुरू किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग में प्याज, मिर्ची सहित अन्य सब्जियां पूरी जल गई। व्यापारियों का अनुमान है कि किसी ने जान बूझकर आग लगाई। आग भड़कने के बाद इलाके की बिजली बन्द कर दी गई है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।