Monday, 20 October 2025

पिकनिक मनाने आए लापता दोनों युवकों का मिला शव, गांव की युवती ने बचाई थी तीन की जान

बालोद । 60 घंटे लगातार सर्च अभियान के बाद आखिरकार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम खरखरा जलाशय में डूबे 2 युवकों को खोजने में सफल हो गई। सर्च अभियान के दौरान टीम ने तीन दिन बाद दोनों युवकों रिंकू साहू और देवनारायण सोनकर का शव जलाशय से बाहर निकाला ।
बता दें रविवार को डौंडीलोहाराके गांव बंजारी के पास खरखरा जलाशय में पिकनिक मनाने आए युवकों की नाव पलट गई थी। नाव में 5 लोग सवार थे। जिसमें 3 युवकों की जान गांव की एक युवती टीकेश्वरी ने बचाई थी वहीं दो युवक लापता हो गए थे।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed