Friday, 14 March 2025

जशपुरनगर । जिस वक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त आम चुनाव की तारीख की घोषणा कर रहे थे,रायगढ़ सांसद और केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय पत्थलगांव तहसील के बागबहार में कार्यकर्ता सम्मेलन समाप्त कर कांसाबेल विकासखंड के बगिया स्थित अपने निवास पर वापस लौटे थे। आदर्श आचरण संहिता लागू होने की सूचना मिलते ही उन्होंने अपना शासकीय वाहन जिला प्रशासन को वापस लौटा दिया।
इससे बागबहार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने विकास के साथ देश की सीमा की रक्षा के लिए जो दृढ़ संकल्प दिखाया है,उससे देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है।

 अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिकर जी.एस.टी. तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहॉ वार्ड क्रमांक 44 में 15 लाख रूपये की लागत से  नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि शहर के विकास में नगर निगम पूरी योजना के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज इस सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया है। इस सामुदायिक भवन के बन जाने से लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों  के लिए अन्य स्थानों पर किराया के भवन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा उन्हें रियायती दर पर अपने ही वार्ड में सुसज्जित भवन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के साथ ही साथ सौंदर्यीकरण तथा पर्यावरण अनुकूल माहौल स्थापित करने में नगर निगम ने सराहनीय प्रयास किया है। अम्बिकापुर शहर ने हाल ही में स्वच्छता रैंकिंग में देश में दूसरे स्थान हासिल कर अपनी पहचान स्थापित कर ली है, यह हमसब के लिए गौरव की बात है।
    इस अवसर पर महापौर डॉ अजय तिर्की, डिप्टी मेयर श्री अजय अग्रवाल, पार्षद श्रीमती सीमा सोनी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

गरियाबंद ।  रिश्तेदार की शादी में परिजन उलझे रहे. इसी बीच 2 साल की बच्ची खेलते-खेलते कुएं में गिर गई. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोडोहरदी निवासी देवनारायण ध्रुव अपने सपरिवार ग्राम पंडरीपानी अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आए हुए थे ।
दो साल की बच्ची काजल खेलते-खेलते कुएं में गिर चुकी थी. बाद में जब बच्ची का खोजबीन किया गया तो बच्ची की लाश कुएं में तैरती हुई मिली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके की मुआयना के लिए पहुंची थी. मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है।

राजनांदगांव । सरेंडर नक्सली कुमार और आर्यन को लेकर जब पुलिस ने जंगल की खाक छानी तब भारी मात्रा में नक्सली सामान देख पुलिस बल के भी होश उड़ गए. नक्सलियों ने बड़े-बड़े कंटेनर में दैनिक उपयोग के सामान छुपा रखे थे. साथ ही नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विस्फोटक सामग्री का जखीरा भी बरामद हुआ है. आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि ये सामग्री सीसीएम दीपक तेलतुब्डे ने रखवाए थे. मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त कर लिया गया है ।
रिमोट, रिमोट बनाने की सामग्री, वॉकीटाकी, नक्सली बेल्ट, 2 क्विंटल चावल, 500-500 लिटर के सिंटेक्स में 10 किलो का 7 कुकर, 5 किलो का 8 कुकर, एक्साइड बैटरी 38 नग,  वोल्ट बैट्री, प्लेट टेक्टोनिक, बीपी चेक करने का मशीन, एक शुगर चेक करने का मशीन, वर्दी, जूते, सिविल कपड़ा, दूध पाउडर, मसाला, चायपत्ती, शक्कर, तेजपत्ता एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया है।
उपरोक्त सफलता में जिला पुलिस बल, डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, आइटीबीपी का विशेष योगदान रहा. इस सफलता में शामिल अधिकारियों एवं जवानों को पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक राजनंदगांव रेंज रतनलाल डांगी एवं आईटीबीपी के उप महानिरीक्षक संजय कोठारी ने जवानों को बधाई दी ।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed