गरियाबंद । रिश्तेदार की शादी में परिजन उलझे रहे. इसी बीच 2 साल की बच्ची खेलते-खेलते कुएं में गिर गई. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोडोहरदी निवासी देवनारायण ध्रुव अपने सपरिवार ग्राम पंडरीपानी अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आए हुए थे ।
दो साल की बच्ची काजल खेलते-खेलते कुएं में गिर चुकी थी. बाद में जब बच्ची का खोजबीन किया गया तो बच्ची की लाश कुएं में तैरती हुई मिली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके की मुआयना के लिए पहुंची थी. मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है।
शादी में उलझे रहे परिजन कुएं में गिरकर 2 साल की बच्ची मौत
- छत्तीसगढ
- Posted On