पाण्डातराई। पंडरिया कोर्ट में चेक बाउंस के मामले धारा 138 का स्थाई वारेंट में फरारी काट रहे दंपति राजेश संतवानी पत्नी मीनू संतवानी निवासी कांसीराम नगर रायपुर को पांडातराई पुलिस की टीम ने महासमुंद कोर्ट से गिरफ्तार कर पंडरिया कोर्ट में पेश करने पुलिस टीम लेकर रवाना हुई। आरोपी पिछले 6 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था जिसे सहायक उप नीरिक्षक व्यास सिंग परमार की सूझबुझ व रणनीति से आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल किया।
उक्त टीम में पाण्डातराई थाना से सहायक उप नीरिक्षक व्यास सिंग परमार, प्रधान आरक्षक बुधमल ध्रुव, आरक्षक रामझुल धु्रर्वे, महिला आरक्षक विमला ध्रुर्वे शामिल थे।