Monday, 20 October 2025

रायपुर। भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले साल नवंबर में एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट घटा दी है। अब दूसरे बैंकों ने भी यह कदम उठाना शुरू कर दिया है। इनमें सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक समेत अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक शामिल हैं। बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों में निजी बैंक भी यह प्रक्रिया अपना सकते हैं। यह सब आरबीआइ तथा बैंकिंग प्रबंधन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लिमिट घटाने की प्रक्रिया इस महीने की 15 तारीख से शुरू भी हो गई है।
जिन बैंकों में शुरू नहीं की गई है वहां तैयारी की जा रही है। इसके अलावा एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की तैयारी की जा रही है। बैंकों ने चिप वाले एटीएम कार्ड इसीलिए उपलब्ध कराए हैं। ग्राहक सुविधा बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
बैंक शाखा से निकालने की नो लिमिट बैंकिंग अधिकारियों का कहना है कि हालांकि बैंक शाखा में जाकर पैसे निकालने की कोई लिमिट नहीं है। अगर आपने एटीएम से पैसे निकाल लिए हैं, लेकिन और पैसे की आवश्यकता है तो बैंक शाखा में जाकर निकाल सकते हैं।
रिसाइकलर मशीन लगाने की तैयारी इन दिनों अधिकांश राष्ट्रीयकृत बैंक अधिक से अधिक रिसाइकलर मशीन लगाने का प्रयास कर रहे हैं। चूकि इसमें मशीन से पैसे निकालने के साथ जमा भी किया जा सकता है। अलग से एटीएम लगाने की आवश्यकता नहीं है।

रायपुर । राजधानी रायपुर के अटल नगर में बीती रात कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात एक तेज रफ्तार कार के सड़क खत्म होने के बाद खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यहां सेंध तालाब के आगे एक आई-10 कार GJ10-KF-2221 तेज रफ्तार से आई और राईट साइड क्रिकेट स्टेडियम की तरफ न मोडकर लेफ्ट साइड मोड दी और सडक खत्म होने पर नीचे खाई में जा गिरी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारों युवक नया रायपुर में एक होटल में काम करने वाले बताए जा रहे है। मरने वालों में गाडी चलाने वाला युवक मनाल कोसरिया (24 वर्ष) रायपुर के मोवा का रहने वाला बताया जा रहा है।
दूसरे युवक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर निवासी रवि तिवारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। तीसरा मृतक उमेर आलम (25 वर्ष) झारखंड का रहने वाला है, वही गंभीर रूप से घायल की पहचान सौरभ साहू (22 वर्ष) कलकत्ता का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कैसा काम कर रहे हैं। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से हो रहा है। जनहित के मुद्दों पर अधिकारियों का रवैया कैसा है आदि बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगवार को समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री जिन मुद्दों के आधार पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के काम की समीक्षा करेंगे, वो इस प्रकार है -
1 .समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन, परिवहन एवं कस्टम मीलिंग
2. उज्जवला योजना अंतगर्त गैस वितरण की प्रगति
3. वन अधिकार पट्टा
4. अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना
5. प्रधानमंत्री आवास योजना
6. ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन
7. महात्मा गांधी नरेगा के तहत नवीन पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, गोठान तथा डबरी निर्माण
8. गोठान एवं गोचर के लिए प्रत्येक ग्राम में भूमि आरक्षित करने की कार्यवाही
9. आबादी सर्वेक्षण, पट्टा वितरण की स्थिति, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की
10. मद वार राजस्व वसूली की प्रगति
11. छोटे भूखंडों के पंजीयन प्रक्रिया का सरलीकरण
12. अनुसूचित क्षे़त्रों में वर्ग 3 एवं वर्ग 4 में सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों की भरती
13. लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 का क्रियान्वयन एवं अद्यतन प्रगति
14. लोक सेवा केंद्र
15. सूत्रवाक्य….छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, घुरवा, बाड़ी, गांव ला बचाना है, संगवारी का क्रियान्वयन
16. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
17. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य
18. सौर सुजला योजना
19. ग्रामीण विद्युतीकरण
20. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
21. उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालयों की अद्यतन स्थिति
22. डीएमएफ की राशि का अब तक किया गया उपयोग।

रायपुर  |  झीरम कांड की एनआईए रिपोर्ट आ चुकी है. अब एसआईटी गठन के बाद नए सिरे से झीरम कांड की जाँच होगी. जानकारी के अनुसार इस मामले पर जल्द ही कई बड़े नेताओं से पूछताछ हो सकती है. पी. सुंदरराज झीरम कांड मामले की एनआईए रिपोर्ट लेकर आ चुके हैं |
बता दें कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से झीरमघाटी कांड की रिपोर्ट मांगी थी. इस संबंध में उन्हें पत्र भी लिखा गया था. एनआईए की जांच में मिले साक्ष्य और संदेह के दायरे में आने वाले सभी लोगों से अब पूछताछ की जाएगी. साथ ही एसआईटी टीम घटनास्थल का दौरा कर साइंटिफिक तरीके से साक्ष्य भी जुटाएगी |
जानकारी के अनुसार इस संबंध में जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी पूछताछ की जाएगी. झीरम कांड मामले में जो बिंदु तय किये गए हैं उन बिंदुओं के दायरे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी आ चुके हैं |

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed