Monday, 20 October 2025

K.W.N.S.- रायपुर । केंद्रीय बजट में किसानों को राहत मिली है। सरकार ने दो हेक्टेयर से कम खेती वाले किसानों के खाते में सालाना छह हजार रुपए देने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के किसानों को इसका बहुत फायदा मिलने जा रहा है। प्रदेश में करीब 34 लाख किसान हैं।
इनमें से धान बेचने के लिए लगभग 15 लाख अपना पंजीयन कराते हैं। प्रदेश के ज्यादातर किसान लघु और सीमांत किसानों की श्रेणी में आते हैं। संचालनालय आर्थिक एवं सांख्यिकी के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में करीब 28 लाख किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर या पांच एकड़ से कम भूमि है।
सीमांत किसानों की बड़ी संख्या के पास एक-दो एकड़ भूमि ही है। केंद्रीय बजट में कहा गया है कि दिसंबर 2018 से दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को पांच सौ रुपये महीने दिए जाएंगे। यह रकम दो-दो हजार के तीन किश्तों में दी जाएगी। पहली किश्त जल्द आने वाली है। इस घोषणा से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौल है। किसान अपने खाते में दो हजार आने का इंतजार कर रहे हैं।

रायपुर | भाटापारा पूर्व विधायक चैतराम साहू ने जोगी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. त्यागपत्र में उन्होंने पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी से कुछ दर्द भी बयाँ किया है. पूर्व विधायक चैतराम साहू ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि उन्हें इस बात का काफी दुःख है कि पार्टी ने बिना उनका पक्ष सुने ही निलंबित कर दिया.
निलंबन की जानकारी उन्हें समाचार पत्र और व्हाट्सएप के माध्यम से पता चला कि 28 जनवरी की बैठक में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. अब चैतराम साहू ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्राथमिक सदस्यता सहित समस्त जिम्मेदारियों से अपने आप को पृथक करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है.

रायपुर  | बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पीएम की कार्ययोजना पर पियूष जी का बजट आज आया है. हर तबके को ऊपर रखा गया है. आज देश की सबसे बड़ी योजना स्वच्छ भारत और आगे बढ़ गया है. टेक्स पेयर को छूट दी गई है जिससे देश के 3 करोड़ मिडिल क्लास को छूट मिलेगी |
सेविंग में 6,5 लाख की छूट हुई. 12 करोड़ किसानों को 6000 दिया जायेगा. कामधेनु योजना के तहत प्रति किसान 500 रु दिया जाएगा. पीएम जनधन योजना, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 3000 रु प्रतिमाह लाभ होगा. अनुसूचित जनजाति को छूट दी गई है. 5 करोड़ के टर्नओवर वाले व्यपारियों को तिमाही टेक्स देना होगा. महंगाई की दर कम की गई 10 प्रतिशत से घटकर 4.5 प्रतिशत किया गया |
दृष्टि अटल है, समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आये इस बजट का असर हर वर्ग पर पड़ेगा. इसके लिए धन्यवाद. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर कहा कि यहां की सरकार ने घोषणा की थी अब वो पूरी करें. हमारी केंद्र सरकार ने तो आमजनों के लिए  बजट दिया है |

रायपुर। खुद को एसबीआई का अधिकारी बताकर महिला ने एक सरकारी कर्मचारी से ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 20 हजार 300 रुपये उड़ा लिये। कर्मचारी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने चार सौ बीसी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ढेबर पिंक सिटी निवासी आदित्य हीराधर (55) सरकारी कर्मचारी हैं।
31 जनवरी की सुबह 11.55 बजे वे घर पर थे, तभी उनके मोबाइल पर 8011058253 नंबर से कॉल आया। कॉल महिला ने किया था। उसने खुद को एसबीआइ में एटीएम कार्ड की अधिकारी बताते हुए कहा कि ओटीपी नंबर भेज रही हूं, उसे देखकर मुझे नोट करा दें ताकि स्टेटमेंट आपके घर भेजा जा सके।
मोबाइल पर ओटीपी नंबर आने पर आदित्य ने बता दिया। कुछ देर बाद किश्तों में खाते से 20 हजार 300 रुपये का आहरण होने का मैसेज आया तो वे चौंक गए। इसके बाद एसबीआई कार्ड के ऑफिस से मोबाइल नंबर 11247108871 से कॉल आया।
पूछा गया कि आपने अपने एसबीआइ कार्ड से किसी सामान का आर्डर दिया है क्या? आदित्य ने नहीं करना बताया तो पूछा गया कि किसी का कॉल आया था क्या? तब उन्होंने कॉल आना और फर्जी तरीके से 20 हजार 300 का आहरण होने की जानकारी दी।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed