Saturday, 15 March 2025

अचानक खत्म हो गई सड़क, खाई में गिरी कार, तीन की मौत

रायपुर । राजधानी रायपुर के अटल नगर में बीती रात कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात एक तेज रफ्तार कार के सड़क खत्म होने के बाद खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यहां सेंध तालाब के आगे एक आई-10 कार GJ10-KF-2221 तेज रफ्तार से आई और राईट साइड क्रिकेट स्टेडियम की तरफ न मोडकर लेफ्ट साइड मोड दी और सडक खत्म होने पर नीचे खाई में जा गिरी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारों युवक नया रायपुर में एक होटल में काम करने वाले बताए जा रहे है। मरने वालों में गाडी चलाने वाला युवक मनाल कोसरिया (24 वर्ष) रायपुर के मोवा का रहने वाला बताया जा रहा है।
दूसरे युवक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर निवासी रवि तिवारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। तीसरा मृतक उमेर आलम (25 वर्ष) झारखंड का रहने वाला है, वही गंभीर रूप से घायल की पहचान सौरभ साहू (22 वर्ष) कलकत्ता का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed