Saturday, 15 March 2025

कलेक्टर व SP का काम कैसा,आज इन मुद्दों पर करेंगे समीक्षा - CM भूपेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कैसा काम कर रहे हैं। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से हो रहा है। जनहित के मुद्दों पर अधिकारियों का रवैया कैसा है आदि बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगवार को समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री जिन मुद्दों के आधार पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के काम की समीक्षा करेंगे, वो इस प्रकार है -
1 .समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन, परिवहन एवं कस्टम मीलिंग
2. उज्जवला योजना अंतगर्त गैस वितरण की प्रगति
3. वन अधिकार पट्टा
4. अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना
5. प्रधानमंत्री आवास योजना
6. ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन
7. महात्मा गांधी नरेगा के तहत नवीन पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, गोठान तथा डबरी निर्माण
8. गोठान एवं गोचर के लिए प्रत्येक ग्राम में भूमि आरक्षित करने की कार्यवाही
9. आबादी सर्वेक्षण, पट्टा वितरण की स्थिति, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की
10. मद वार राजस्व वसूली की प्रगति
11. छोटे भूखंडों के पंजीयन प्रक्रिया का सरलीकरण
12. अनुसूचित क्षे़त्रों में वर्ग 3 एवं वर्ग 4 में सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों की भरती
13. लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 का क्रियान्वयन एवं अद्यतन प्रगति
14. लोक सेवा केंद्र
15. सूत्रवाक्य….छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, घुरवा, बाड़ी, गांव ला बचाना है, संगवारी का क्रियान्वयन
16. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
17. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य
18. सौर सुजला योजना
19. ग्रामीण विद्युतीकरण
20. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
21. उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालयों की अद्यतन स्थिति
22. डीएमएफ की राशि का अब तक किया गया उपयोग।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed