रायपुर | झीरम कांड की एनआईए रिपोर्ट आ चुकी है. अब एसआईटी गठन के बाद नए सिरे से झीरम कांड की जाँच होगी. जानकारी के अनुसार इस मामले पर जल्द ही कई बड़े नेताओं से पूछताछ हो सकती है. पी. सुंदरराज झीरम कांड मामले की एनआईए रिपोर्ट लेकर आ चुके हैं |
बता दें कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से झीरमघाटी कांड की रिपोर्ट मांगी थी. इस संबंध में उन्हें पत्र भी लिखा गया था. एनआईए की जांच में मिले साक्ष्य और संदेह के दायरे में आने वाले सभी लोगों से अब पूछताछ की जाएगी. साथ ही एसआईटी टीम घटनास्थल का दौरा कर साइंटिफिक तरीके से साक्ष्य भी जुटाएगी |
जानकारी के अनुसार इस संबंध में जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी पूछताछ की जाएगी. झीरम कांड मामले में जो बिंदु तय किये गए हैं उन बिंदुओं के दायरे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी आ चुके हैं |
झीरम कांड की आ चुकी है NIA रिपोर्ट, अब SIT गठन के बाद कई बड़े नेताओं से होगी पूछताछ, डॉ. रमन सिंह भी जाँच के दायरे में
- रायपुर
- Posted On