Monday, 20 October 2025

रायपुर  | खर्च पर लगाम लगाने भूपेश सरकार ने एक बार फिर आँखें तरेरी है. मीसा बंदियों को मिलने वाला पेंशन को फ़रवरी से नहीं दिए जाने का फैसला लिया है. जिला कोषालय अधिकारियों से कहा गया है कि वे बैंको को ताकीद करें कि फरवरी से उन्हें इसका भुगतान न किया जाए |
कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में जीएडी सिकरेट्री रीता शांडिल्य ने लिखा है कि मीसा बंदियों को वित्तीय वर्ष में बजट प्रावधान के अनुसार उन्हें भुगतान की जाने वाली सम्मान निधि की राशि का समुचित नियमन करने एवं भुगतान की वर्तमान प्रक्रिया को और अधिक सटीक पारदर्शी बनाया जाना आवश्यक है. साथ ही प्रदेश में लोकतंत्र सेनानियों का भौतिक सत्यापन कराया जाना आवश्यक है. इस हेतु पृथक से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे |
 उपयुक्त के परिप्रेक्ष्य में निर्देश अनुसार अनुरोध है कि आगामी माह फरवरी 2019 से लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि राशि का वितरण उपयुक्त अनुसार कार्यवाही होने के पश्चात किया जाए. इस हेतु जिला कोषालय अधिकारी संबंधित बैंकों की शाखाओं को निर्देशित करें. बता दें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद आपातकाल में जेल गए मीसा बंदियों को लोकतंत्र सेनानी बताते हुए उन्हें सम्मान निधि देना शुरू हुआ था. रमन सिंह के तीसरे कार्यकाल में यह राशि बढ़कर 15 हजार हो गई थी |

रायपुर  |  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज एक दिलचस्प ट्वीट किया है. डॉ रमन सिंह ने लिखा है कि 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से हमने प्रदेश के गरीब परिवारों व आदिवासी भाइयों-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य किए हैं. यदि भूख से व्याकुल गरीब परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करना कांग्रेस की नज़र में अपराध है तो हो, यह काम मैं आगे भी करूँगा. इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है |
वीडियो में स्टील फोटो की श्रृंखला के साथ गीतनूमा शब्द गूँजते है जिसमें यह कहा जा रहा है.. नही कहा नही जा रहा बल्कि शायद यूँ कहे ललकारा जा रहा है. चित्र के साथ गूँजते शब्द गीत जो कहते हैं वह कुछ यूँ है |
बदले की इस जाँच से भला सच को आँच कहाँ आई है. संख्या में अधिक हो जाने से भला..क्या सियारों ने सिंह पर विजय पाई है. ग़रीबों को चावल देना तुम्हारी नजर में अपराध है. मेरे आदिवासी भाईयों का क्या सरई का बीजा खाना याद है. भूखोंको खाना देना अगर मेरे अपराध में गिना जाएगा. तो लाख डिगा ले क़दम मेरे ..यह अपराध फिर से किया जाएगा. अपने द्वेष के तराज़ू में मेरे कर्मों को क्या तौलोगे. वर्षों सेवा किया है हमने क्या उस पर भी कुछ बोलोगे. झूठे वादों से तूम पहुँचे हो अब उन्हे पूरा करने की बारी है. मेरे हौसलों को तोड़ने की चेष्टा ना कर  |
मेरे साथ मेरी छत्तीसगढ महतारी है.”
ज़ाहिर है सियासत में यूँ ही नही होता.
वह भी पंद्रह बरस सीएम रह चुका शख़्स यूँ ही नही लिखता.
यह आग्रह नही चुनौती है. सीधी चुनौती है.

रायपुर । ट्रेन के पल-पल की जानकारी अब यात्रियों को मिलेगी, इससे यात्रियों को ट्रेन छूटने का भय समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों को अब घंटों पहले स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन यात्रियों की इस समस्या को दूर करने के लिए एक नई व्यवस्था हर घंटे ट्रेन अलर्ट की सुविधा शुरू करने जा रहा है।
इस व्यवस्था के तहत ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी यात्रियों को एसएमएस के जरिए दिया जाएगा। रेलवे यात्रियों को ट्रेन के स्टेशन पहुंचने की सूचना चार घंटे पहले से लेकर आखिरी घंटे तक दी जाएगी। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को एसएमएस भेजने वाली योजना पर काम चल रहा है, जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।
ज्ञात हो कि वर्तमान में यात्रियों की ट्रेन के स्टेट्स की जानकारी के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा एप और ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही यात्री स्टेशन पर स्थित पूछताछ केन्द्र पर भी ट्रेनों की जानकारी लेते हैं। रेल में सफर करने वाले यात्री एप पर भरोसा नहीं करते हैं।
वहीं पूछताछ केन्द्र की लाइन इतनी व्यस्त रहती है कि फोन ही नहीं लग पाता। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर रात में यदि ट्रेन पकड़ना है तो यात्रियों को घंटों पहले स्टेशन पर आकर पूछताछ केन्द्र पर ट्रेन के स्टेट्स की जानकारी लेनी पड़ती है।
चार घंटे पहले आएगा एसएमएस
यात्रियों को ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने से चार घंटे पहले एसएमएस भेजा जाएगा। इसके बाद जब तक ट्रेन पहुंच नहीं जाती, हर घंटे अपडेट किया जाएगा। विंडो से आरक्षण कराने वाले यात्रियों को ये सेवा हासिल करने के लिए रिजर्वेशन स्लिप पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना आवश्यक है।
वर्तमान में अन्य मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को केवल ट्रेन कैंसिल होने या फिर समय में परिवर्तन अथवा ट्रेन के तीन घंटे से ज्यादा लेट होने पर एसएमएस भेजा जाता है।
ट्रेन की जानकारी के लिए चल रहे एप
वेयर इस माई ट्रेन, इंडियन रेलवे लाइव ट्रेन स्टेट्स, यात्रा, मेक माई ट्रिप, इंडियन रेल ट्रेन इन्फो, रेल यात्री, इक्सीगो, जैसे एप को भी आप ट्रेन के स्टेट्स के लिए आजमा सकते हैं।
ट्रेन के स्टेट्स के लिए यात्रियों को एसएमएस से जानकारी दी जाएगी। रेलवे कृष के माध्यम से काम कर रहा है, जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी। - तन्मय मुखोपाध्याय सीनियर डीसीएम रायपुर रेलवे मंडल

रायपुर। अभी करदाता इसी चिंता में लगे हुए रहते हैं कि किस प्रकार से वे अपना अधिक से अधिक पैसा बचा सकते हैं और वे आयकर के दायरे से भी बचे रह सकें। ऐसी स्थिति में उनके लिए आयकर के कुछ नियमों को जानना जरूरी है। जैसे सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि रिश्तेदारों से मिले उपहारों पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता।
रिश्तेदारों के लिए उपहारों का आदान-प्रदान आम बात है। जैसे नकदी में छोटे उपहारों से लेकर अचल संपत्ति और बहुत से अवसरों पर उपहार देने का रिवाज है, लेकिन इसके भी कुछ नियम-कायदे होते हैं। रिश्तेदार भी केवल ब्लड रिलेशन वाले होने चाहिए, तभी आप टैक्स के दायरे से बचे रहेंगे।
उदाहरण के लिए आप ऐसे समझ सकते हैं कि आपकी पत्नी को उसके पिता से 50000 रुपये और बहन के ससुराल से 50000 रुपये उपहार मिला। ऐसे में आयकर अधिकारी द्वारा इसकी जांच की जाती है और रसीद भी मांगी जाती है।
आयकर अधिकारी अपनी जांच के दौरान यह भी पता लगाएगा कि दोनों दानदाताओं से आपके संबंध हैं या नहीं। आपने इन दानदाताओं के उपहार बैंकिंग के माध्यम से लिया था या नहीं। ऐसी स्थिति में यह तय हो जाता है कि आपको रिश्तेदार से ही उपहार मिला है।
लेकिन एक बात ध्यान देने योग्य यह है कि आयकर नियमों के अनुसार गैर-रिश्तेदारों से प्राप्त उपहारों पर 50000 रुपये मिलता है और उपहार राशि से अधिक हो जाता है तो यह कर योग्य होगा। आपके लिए इन चीजों की जानकारी होनी आवश्यक है।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed