Sunday, 19 October 2025

रायपुर। रायपुर की सड़कों पर एक अलग तरह की टंकी सहेजे दौड़ती मोटरसाइकिल दरअसल सुनहरे भविष्य का संकेत है। यह मोटरसाइकिल पेट्रोल से नहीं, गोबर गैस की ताकत से दौड़ रही है। बेहद सकारात्मक सोच के साथ इसे बनाने वाले नौजवानों का मकसद भी साफ है- पर्यावरण के साथ ही गोवंश का भी संरक्षण। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अक्षय ऊर्जा विभाग के छह छात्रों ने भविष्य में पेट्रो पदार्थों की किल्लत व बेतहाशा कीमत को ध्यान में रखकर यह अविष्कार किया है।
यह मोटरसाइकिल केवल प्रदर्शन के लिए नहीं है बल्कि सड़कों पर बाकायदा दौड़ भी रही है। ये छह होनहार छात्र हैं अभिषेक खरे, आदर्श यादव, एहतेशाम कुरैशी, प्रवीण चंद्राकर, पंकज चेलक व यश पराड़। खास यह भी कि यह बाइक भरपूर गति से दौड़ाई जा सकती है और 240 किलोमीटर का सफर तय करने में पांच किलो गैस खर्च करती है। गैस किट भी छात्रों ने खुद ही विकसित की है।
छात्रों ने बताया कि फार्मूला बेहद साधारण सा है। सबसे पहले पानी के दो जार लिए। दोनों ही जारों में पांच-पांच किलो गोबर डाला गया। दोनों जारों में पानी की मात्रा भी बराबर रखी गई। इसके बाद दोनों जारों को बंदकर उसमें से एक पतला पाइप निकाल दिया गया, जिसके सहारे गैस निकल सके। उससे निकलने वाली गैस को एक ट्यूब में एकत्र कर लिया गया। जब ट्यूब में दो किलो गैस भर गई तब उसे फैरिक्साइड यानी जंग लगे लोहे के पानी के साथ क्रिया करवाई गई। इससे गैस तैयार तो हो गई, लेकिन शुद्ध नहीं थी, इंजन को नुकसान पहुंचा सकती थी।
इससे बचने के लिए इस गैस के साथ सोडियम हाइड्राक्साइड की क्रिया करवाई गई। अंतत: मनमाफिक परिणाम देने वाली गैस तैयार हो गई। अब इस गैस को बाइक में टंकी की जगह लगे पांच किलो के सिलेंडर में भर दिया गया। गाड़ी दौड़ पड़ी। पुरानी बाइक खरीदकर इसे इस तरह बनाने में कुल खर्च आया 45 हजार रुपये। इन होनहारों का मानना है कि इससे जहां पेट्रो संकट से हम उबर सकेंगे वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद प्रभावी भूमिका भी अदा कर सकेंगे।
इस तरह के वाहन के लिए जगह-जगह हमें गोबर गैस री-फिलिंग प्लांट भी खोलने होंगे जिसके लिए विशाल मात्रा में गोबर की जरूरत भी पड़ेगी। हम ज्यों ही उस दिशा में बढ़ेंगे, गोवंश संरक्षण की दिशा में स्वत: काम होने लगेगा क्योंकि गोबर के लिए तो हमें गोवंश संरक्षण करना ही होगा।
छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी परिसर में इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया जा रहा है। सीएसआइआर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एस हिरवानी ने भरोसा दिया है कि इस मॉडल को ऑटोमोबाइल इनोवेशन में शामिल किया जाएगा ताकि देशभर की सभी आटोमोबाइल कंपनियों के समक्ष इसे प्रस्तुत किया जा सके। – डॉ. संजय तिवारी, प्रोफेसर एवं साइंटिस्ट, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर।

K.W.N.S.- रायपुर | प्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबर है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रायपुर शाखा की पुरानी टीम को भंग कर नई टीम गठित की गई है। नई टीम के अनुसार डॉ अनिल जैन को रायपुर शाखा का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, डॉ आशा जैन को महासचिव का पदभार दिया गया है। बता दें डॉ अनिल जैन नाक—कान गला रोग विशेषज्ञ हैं और डॉ आशा जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
डॉ महेश सिन्हा, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ संदीप दवे और डॉ ललित शाह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आशा करते हैं कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मजबूत परंपरा को वह आगे बढ़ाएंगे।

रायपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छत भारत योजना योजना के तहत खुले में शौच से मुक्ति का अभियान तेज गति से चल रहा है। इसी कड़ी में भिलाई नगर निगम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भिलाई नगर निगम राज्य का पहला ऐसा नगर निगम है जो खुले में शौच मुक्त है। वहीं, देश में दूसरे स्थान पर है। भिलाई ओडीएफ की लिस्ट में शामिल होने वाला पहला शहर है, जहां की जनसंख्या 5 लाख से अधिक है। बता दें नगर निगम आयुक्त एसके सुंदरानी और महापौर देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

रायपुर | छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। एक जहां प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने नए विधायकों शपथ दिलाई। वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा गायब दिखी। शपथ ग्रहण शुरू होने से पहले सत्यनारायण शर्मा चुटकी लेते हुए बोले विपक्ष का सफाया हो गया। पुन्नूलाल मोहिले के सदन में पहुंचने पर अमरजीत भगत और कुलदीप जुनेजा ने चुटकी लेते हुए कहा- यही हैं नेता प्रतिपक्ष।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए सदन में बैठने के लिए अलग से जगह तय की गई। शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत टीएस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। वहीं अंबिका सिंहदेव ने अंग्रेजी में शपथ ली। ये पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ विधानसभा में किसी भी सदस्य ने अंंग्रेजी में शपथ ली हो। वहीं कवासी लखमा को सविच चंद्रशेखर गंगराड़े ने बोलकर दिलाई शपथ।
बता दें पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि आधे घंटे में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो जाएगा। जबकि एक घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक बीजेपी अपने नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed