रायपुर | छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। एक जहां प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने नए विधायकों शपथ दिलाई। वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा गायब दिखी। शपथ ग्रहण शुरू होने से पहले सत्यनारायण शर्मा चुटकी लेते हुए बोले विपक्ष का सफाया हो गया। पुन्नूलाल मोहिले के सदन में पहुंचने पर अमरजीत भगत और कुलदीप जुनेजा ने चुटकी लेते हुए कहा- यही हैं नेता प्रतिपक्ष।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए सदन में बैठने के लिए अलग से जगह तय की गई। शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत टीएस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। वहीं अंबिका सिंहदेव ने अंग्रेजी में शपथ ली। ये पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ विधानसभा में किसी भी सदस्य ने अंंग्रेजी में शपथ ली हो। वहीं कवासी लखमा को सविच चंद्रशेखर गंगराड़े ने बोलकर दिलाई शपथ।
बता दें पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि आधे घंटे में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो जाएगा। जबकि एक घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक बीजेपी अपने नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है।
सत्र शुरू होने से पहले सत्यनाराण शर्मा ने ली चुटकी, कहा विपक्ष का सफाया हो गया
- रायपुर
- Posted On