नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी तीसरी कट ऑफ सूची आज जारी कर दी. वहीं कई प्रमुख कॉलेज कुछ पाठ्यक्रमों के लिए कट ऑफ जारी नहीं कर रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय ने कल अपनी तीसरी कट ऑफ सूची जारी की. विश्वविद्यालय की 56000 सीटों में से 33,000 से अधिक सीटों पर दाखिले हो चुके हैं. ‘श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स’ ने सामान्य श्रेणी में अपने पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी कट ऑफ सूची जारी नहीं की है.

DU तीसरी कट ऑफ लिस्ट

पहली दो कट ऑफ सूची के बाद एक दर्जन कॉलेजों ने बीकॉम (ऑनर्स) के लिए दाखिले बंद कर दिए थे. उनमें से कुछ, ‘भारती कॉलेज’, ‘लेडी श्री राम कॉलेज’, ‘किरोड़ीमल कॉलेज’, ‘मैत्रेयी कॉलेज’ और ‘दौलत राम’ हैं. विश्वविद्यालय अभी तक तीन कट ऑफ सूची जारी कर चुका है. पहली कट आफ सूची 19 जून को जारी की गई थी.

बता दें कि इससे पहले 25 जून को दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी की गई थी. और डीयू ने 18 जून को अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की थी. आपको बता दें कि इस बार डीयू पांच कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा. दूसरी कट-ऑफ में पहली के मुकाबले सभी कोर्स में छात्रों को सिर्फ 0.25-1 फीसदी की मामूली राहत मिली है.

बात कॉलेज के अनुसार कटऑफ की करें तो हिंदू कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स आनर्स में सबसे ज्यादा 97.50% गई है. वहीं, बीए इंग्लिश में 96.75% कटऑफ गई है. दूसरी कटऑफ आने के बाद हिंदू कॉलेज में दाखिले बंद कर दिए गए हैं. बात अगर किरोड़ीमल कॉलेज की करें तो यहां पर बीए ऑनर्स इंग्लिश और बीए ऑनर्स हिस्ट्री में एडमिशन के लिए 94.5% कटऑफ गई है.

इंग्लिश ऑनर्स के लिए आए सबसे ज्यादा आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के मुताबिक, इस बार विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विषय में दाखिले की होड़ सबसे ज्यादा थी. डीयू की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी में दाखिले के लिए 1,26,327 छात्रों ने आवेदन किया जबकि बीए (प्रोग्राम) में दाखिले के लिए 1,05,818 छात्रों ने आवेदन किया था. बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए 1,05,590 जबकि बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए 96,709 आवेदन आए थे. सबसे कम आवेदन बीए (व्यावसायिक) पर्यटन प्रबंधन के लिए आए हैं. बीए (व्यावसायिक) मानव संसाधन प्रबंधन के लिए भी महज 53,207 आवेदन आए थे.