Tuesday, 03 December 2024

शाजापुर। बेरछा थाना क्षेत्र में मिले नर्स वंदना के जले कंकाल की गुत्थी लगभग सुलझ गई है। हालांकि, पुलिस खुलकर बोलने से बच रही है किंतु सूत्रों के अनुसार हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है। आष्टा में चाकू से गोदकर महिला की हत्या की गई और शव को बोरे में भरकर एक वैन से घटनास्थल पर लाया गया व झाड़ियों के पास जला दिया। पुलिस टीम हत्यारों की गिरफ्तारी, चाकू, वाहन व अन्य सामान की बरामदगी में जुटी है।
हत्याकांड को अंजाम देने वालों को भी पुलिस ने दबोच लिया है। इस घटना को महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने अंजाम दिया है। ये लोग शुजालपुर के ग्राम जामनेर और आष्टा निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपित के घर पर नर्स को चाकू से वार कर मौत के घाट उतारा गया। इसके बाद शव को बोरे में भर वैन में रख करीब घटनास्थल पर लेकर आए और जला दिया। वैन से ही सभी लोग वापस लौटे भी। सीसीटीवी फुटेज में यह वैन दिखाई भी दे रही है। पूछताछ में संदिग्धों ने हत्या करना कबूल कर लिया है किंतु संदिग्ध अलग-अलग जानकारी दे रहे हैं। बहरहाल, पुलिस जल्द ही मामले का राजफाश करने की बात कह रही है।
चार हिरासत में
पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। बेरछा थाने में इनसे एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी गोपालसिंह धाकड़, एसडीओपी सीताराम अवासिया, डीएसपी शिखा सोनी, टीआई दीपिका शिंदे व अन्य अफसरों ने पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने वारदात करना कबूला। यह बात भी सामने आई है कि पुलिस रविवार को संदिग्धों को आष्टा, घटनास्थल (ग्राम घुंसी और घटिट्याखुर्द का रास्ता), शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम जामनेर व अन्य स्थलों पर भी लेकर गई। यहां भी जांच व कुछ लोगों से पूछताछ की गई।
वर्ग विशेष के लोगों ने दिया अंजाम
खास बात यह भी है कि हत्याकांड को वर्ग विशेष के लोगों ने अंजाम दिया गया। हत्याकांड में आष्टा के तीन और जामनेर के एक व्यक्ति की भूमिका स्पष्ट सामने आ गई है। हालांकि मामले में आधा दर्जन से अधिक लोग आरोपित हैं।
तीन बच्चों के पिता से थे संबंध
हिरासत में लिए गए संदिग्धों में शामिल एक व्यक्ति से मृतका नर्स वंदना से संबंध होने की बात सामने आ रही है। खास बात यह है कि जिस व्यक्ति से मृतका के संबंध होने की बात सामने आ रही है वह तीन बच्चों का पिता है और उसकी पत्नी को भी इस बारे में पूरी जानकारी थी। मृतका कुछ माह पहले तक वर्ग विशेष के लोगों के यहां किराए से रहती थी। इसी दौरान आरोपित ने धीरे-धीरे महिला से नजदीकी बढ़ाना शुरू कर दिया। इस पर वंदना ने उसकी पत्नी को बताया। इस पर पत्नी ने भी पति का साथ दिया और कहा कि वह तुम्हें पसंद करते हैं। कुछ महीने तक महिला और संदिग्ध उसी घर में साथ रहे किंतु बाद में महिला ने घर खाली कर दिया था।
पीछा छुड़ाना चाहती थी
वंदना मंडीदीप की रहने वाली थी। उसकी बहन सुनंदा ने बताया कि आष्टा निवासी आरोपित से उसकी बहन की जान-पहचान थी किंतु बहन को उसके इरादे अच्छे नहीं लगे। इसके कारण वह उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। दूसरी ओर आरोपित की पत्नी के इरादे भी ठीक नहीं लग रहे थे। वह हमेशा वंदना से रुपए की मांग करती रहती थी। पहले उसका व्यवहार अच्छा था किंतु कुछ माह से उसका व्यवहार बदल गया था। बहन ने कुछ दिन पहले मुझे फोन पर बताया था। इस पर हमने उसे इन लोगों से दूर रहने को कहा था। इन्हीं लोगों ने हमारी बहन को मारा है। हम चाहते हैं इन्हें कड़ी सजा मिले। सुनंदा का आरोप है कि बहन की हत्या में मकान मालिक, उसके बेटे, बहू और अन्य लोगों का हाथ है।
सुराग हाथ लगे हैं
महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं किंतु अभी काफी कुछ जांच बाकी है। टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। जल्द खुलासे की उम्मीद है- गोपालसिंह धाकड़, एएसपी

इंदौर। कॉमेडी में किशोर कुमार, मेहमूद, चार्ली चैप्लीन और मेहनत में अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानने वाले कॉमेडी के सुपर स्टार जॉनी लीवर रविवार को शहर में थे। थियेटर, फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन की दुनिया के साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले जॉनी चाहे पर्दे या मंच पर हों या फिर रूबरू चर्चा करें, जो बातें उनकी जुबां बयां करती हैं उसमें उनका साथ अचानक बड़ी-बड़ी हो जाती आंखें व झटके से घूमते हाथ भी देते हैं। शायद यही वह कला है जिसे सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ जोड़ते हुए उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
कॉमेडी शो में प्रस्तुति देने आए जॉनी लीवर ने मीडिया से भी चर्चा की। इस चर्चा में उन्होंने अपनी व्यस्तता और खालीपन दोनों के बारे में बेबाकी से बात की। वे बताते हैं कॉमेडी का हुनर बेशक ईश्वर से तोहफे में मिला लेकिन उसे तराशने का काम किशोर कुमार और मेहमूद की कॉमेडी देखकर किया। शायद यही वजह है कि मेरी कॉमेडी में आज भी द्विअर्थी बातें नहीं होती। आज की पीढ़ी यह नहीं समझती कि ये दोनों कितने बड़े कलाकार थे। जिन्होंने कोई एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किए बिना अपना अहम स्थान बनाया। जहां तक बात लोगों को हंसाने और खुद के खुश रहने की है तो इसके लिए कॉमेडियन को भीतर से मजबूत होना पड़ता है। ठीक चार्ली चैप्लीन की तरह। जिसके जीवन में दुखों की कमी नहीं थी, लेकिन उन्होंने उन गमों को किनारा कर औरों को हंसाया।

भोपाल। एक फरवरी, मोदी सरकार का अंतरिम बजट या चुनावी बजट या फिर जनता का बजट। नाम कुछ भी हो, लेकिन शुक्रवार को यह देश का सबसे बड़ा इवेंट साबित हुआ। घोषणाएं होती रही तालियां बजती रही। हर किसी की निगाह सिर्फ टेलीविजन पर टिकी हुई थी।
बजट को लेकर हरिभूमि की टीम ने बरकतउल्ला में पढ़ने वाले और वॉयस हॉस्टल में रहने वाले युवाओं से बात की। उन्होंने कहा यह बजट पूरा भी है और अधूरा भी। जो उम्मीदें युवाओं ने लगाई थी, उन पर मोदी सरकार खरी नहीं उतर सकी।
बेरोजगारों के लिए कोई खास नहीं
छात्र आसिफ इकबाल का कहना है कि यह बजट बेरोजगारों के लिए कोई खास नहीं रहा। युवाओं ने इस बजट में रोजगार के विकल्प तलाशे थे, लेकिन हाथ कुछ नहीं आया है। युवाओं को उम्मीद थी कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में कोई ठोस कदम उठाएगी।
रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाने की दिशा में उठाने चाहिए कदम
छात्रा साक्षी मिश्रा का कहना है कि आज देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। केंद्र सरकार को युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए थे। वहीं, युवतियों की बात करें तो नगदी निकासी के लिए छूट दी जानी चाहिए थी। क्योंकि, मौजूदा समय में बहुत सी महिलाएं ज्यादा शिक्षित नहीं है।
युवाओं को निराश किया
छात्र गौरव पटेल का कहना है कि मेरे पिता किसान है। सरकार ने कृषि क्षेत्र में तो काम किया है, लेकिन युवाओं को निराश किया है। युवाओं ने सरकार से उम्मीद लगाई थी कि छात्रावास व्यवस्था दुरुस्त होगी। शिक्षा स्तर को सशक्त बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

सिंगरौली। सिंगरौली में देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ मिनटों में ट्रक धू-धूकर जल उठा। एक ट्रक के ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वो जिंदा जल गया। रात का वक्त होने की वजह से वक्त पर मदद नहीं मिल सकी। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा हो। दोनों ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं। चालक का नाम संतोष कुमार साह है। अभी उनका पोस्टमार्टम जिला अस्पताल बैढन में किया जा रहा

  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed