Tuesday, 17 September 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर के तेवर फिलहाल नरम नहीं पड़ रहे हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका वादा याद दिलाते हुए भोपाल से लोकसभा के टिकट के लिए दावेदारी की है।
गौर ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे कहा था, 'बाबूलाल गौर, एक बार और"। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री को अपना वादा निभाना पड़ेगा और मुझे लोकसभा का टिकट देना पड़ेगा।
भाजपा नेताओं से बातचीत के बाद अब गौर के सुर भी बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाने का मेरा कोई विचार नहीं है। कांग्रेस ने ऑफर दिया था, लेकिन उसे एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया है।
मालूम हो, कुछ दिन पहले गौर ने कहा था कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है और मैं इस पर विचार कर रहा हूं। इसके बाद भाजपा नेता और मप्र में लोकसभा चुनाव के प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने गौर के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद कांग्रेस में जाने की बात को लेकर गौर ने अपना बयान बदल दिया।

बैतूल। बैतूल के व्यस्तम नेहरू पार्क क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती स्कॉर्पियो में आग की लपटें उठती दिखाई दी। चालक ने सावधानी से गाड़ी सड़क किनारे रोकी और भाग खड़ा हुआ। इसके बाद स्कॉर्पियो में आग बढ़ती गई और पूरी गाड़ी आग की बड़ी लपटों में घिर गई। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल के नेहरू पार्क के समीप व्यस्ततम मार्ग पर दोपहर करीब 12 बजे चलती स्कॉर्पियो में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से गाड़ी जलकर खाक हो गई है। स्कॉर्पियो नंबर MH-04 CT 2658 में जिला अस्पताल के पास आग लग गई। चालक को जैसे ही गाड़ी में धुआं निकलते दिखा, वैसे ही उसने गाड़ी सड़क किनारे लगाई तो जैसे-तैसे गाड़ी से कूदकर जान बचाई। गाड़ी से आग की ऊंची लपटे उठते देख वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने यातायात रोक दिया। वहीं सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया। कार में संभवतः शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी।
जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो गाड़ी कोलगांव निवासी अनिल साहू के नाम से रजिस्टर्ड है। वहीं इस गाड़ी को अनिल का साला विनोद साहू चला रहा था। वह गाड़ी से बैतूल में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवारी नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

  • Samvad A
  • - RO No 12879/161 - "
  • RO No 12822/ 137 "
  • RO No 12879/161 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed