बैतूल। बैतूल के व्यस्तम नेहरू पार्क क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती स्कॉर्पियो में आग की लपटें उठती दिखाई दी। चालक ने सावधानी से गाड़ी सड़क किनारे रोकी और भाग खड़ा हुआ। इसके बाद स्कॉर्पियो में आग बढ़ती गई और पूरी गाड़ी आग की बड़ी लपटों में घिर गई। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल के नेहरू पार्क के समीप व्यस्ततम मार्ग पर दोपहर करीब 12 बजे चलती स्कॉर्पियो में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से गाड़ी जलकर खाक हो गई है। स्कॉर्पियो नंबर MH-04 CT 2658 में जिला अस्पताल के पास आग लग गई। चालक को जैसे ही गाड़ी में धुआं निकलते दिखा, वैसे ही उसने गाड़ी सड़क किनारे लगाई तो जैसे-तैसे गाड़ी से कूदकर जान बचाई। गाड़ी से आग की ऊंची लपटे उठते देख वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने यातायात रोक दिया। वहीं सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया। कार में संभवतः शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी।
जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो गाड़ी कोलगांव निवासी अनिल साहू के नाम से रजिस्टर्ड है। वहीं इस गाड़ी को अनिल का साला विनोद साहू चला रहा था। वह गाड़ी से बैतूल में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवारी नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।
चलती स्कार्पियो में लगी आग, कैसे धूं-धूकर जल गई गाड़ी
- मध्य प्रदेश
- Posted On