इंदौर। कॉमेडी में किशोर कुमार, मेहमूद, चार्ली चैप्लीन और मेहनत में अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानने वाले कॉमेडी के सुपर स्टार जॉनी लीवर रविवार को शहर में थे। थियेटर, फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन की दुनिया के साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले जॉनी चाहे पर्दे या मंच पर हों या फिर रूबरू चर्चा करें, जो बातें उनकी जुबां बयां करती हैं उसमें उनका साथ अचानक बड़ी-बड़ी हो जाती आंखें व झटके से घूमते हाथ भी देते हैं। शायद यही वह कला है जिसे सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ जोड़ते हुए उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
कॉमेडी शो में प्रस्तुति देने आए जॉनी लीवर ने मीडिया से भी चर्चा की। इस चर्चा में उन्होंने अपनी व्यस्तता और खालीपन दोनों के बारे में बेबाकी से बात की। वे बताते हैं कॉमेडी का हुनर बेशक ईश्वर से तोहफे में मिला लेकिन उसे तराशने का काम किशोर कुमार और मेहमूद की कॉमेडी देखकर किया। शायद यही वजह है कि मेरी कॉमेडी में आज भी द्विअर्थी बातें नहीं होती। आज की पीढ़ी यह नहीं समझती कि ये दोनों कितने बड़े कलाकार थे। जिन्होंने कोई एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किए बिना अपना अहम स्थान बनाया। जहां तक बात लोगों को हंसाने और खुद के खुश रहने की है तो इसके लिए कॉमेडियन को भीतर से मजबूत होना पड़ता है। ठीक चार्ली चैप्लीन की तरह। जिसके जीवन में दुखों की कमी नहीं थी, लेकिन उन्होंने उन गमों को किनारा कर औरों को हंसाया।
कॉमेडी शो के लिए इंदौर आए Johny Lever, बोले- सिपाही की तरह हर वक्त रहना होता है तैयार
- मध्य प्रदेश
- Posted On