छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ पहली बार अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। यहां सोमवार सुबह उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक ली, इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी गरिमा बनाकर रखें। पुलिस अधिकारियों से बोले कि वे अपनी वर्दी की इज्जत बनाकर रखें।
कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मैंने घोषणा नहीं करता, पत्थर लगाने से या फीत काटने से कुछ नहीं होता। यहां से पातालकोट चलाई गई, मैंने कभी इसकी घोषणा नहीं की थी। यह ट्रेन चलने लगी तो लोग खुद जान गए। प्रदेश में कलेक्टरों के नाम बदलेंगे, क्योंकि अंग्रेजों के टाइम से चले आ रहे है। सीएम ने कहा कि मैंने इस मामले में खुद कलेक्टरों पूछा है कि आपके पद का नाम क्या रखा जाए।
सीएम ने कहा प्रदेश में पाले से प्रभावित किसानों को सहायता देने से पहले सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे में तहसीलदार, पटवारी के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, चाहे वे किसी भी पार्टी के हो। उन्होंने फिर दोहराया कि मैं कोई घोषणा और वादा नहीं करूंगा। मैंने छिंदवाड़ा में हाईवे बनवाया और ट्रेन चलवाई लेकिन ना तो इसका कभी उद्घाटन किया और ना ही इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि काम होगा तो सभी को पता चल जाएगा। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी सेंटर का उद्घाटन किया।
प्रदेश में कलेक्टर की पोस्ट का बदलेगा नाम - कमलनाथ
- मध्य प्रदेश
- Posted On