Friday, 14 March 2025

दंतेवाड़ा । नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने एक जनमिलिशियाई नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस दल दंतेवाड़ा जिले के मुचनार के जंगल में सर्चिंग अभियान चला रहा था, इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आशंका में एक युवक से पूछताछ की गई।
बाद में जिसकी पहचान ग्राम तोड़मा के इतवारी पोयामी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पोयामी पर कई नक्सली वारदातों व हत्या के आरोप हैं और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ जवानों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जवानों ने नक्लसियों द्वारा लगाया गया एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया। ये आईईडी करीब 3 किलो का बताया जा रहा है। नक्सलियों ने संभवतः सुरक्षाबल को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क के बीच इसे दबाकर रखा था। सुरक्षाबलों ने इस सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया।
दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि करते हुए बताया कि कुआकोंडा थाना इलाके के मोखपाल-मैलावाड़ा के बीच सुरक्षाबलों ने 3 किलो का आईईडी बरामद किया। सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों को सर्चिंग के दौरान सड़क के बीच से वायर निकला हुआ दिखा। इस पर पूरी टीम सतर्क हुई। टीम ने सावधानीपूर्वक सड़क की थोड़ी खुदाई की तो सभी हैरान रह गए। नक्सलियों ने यहां आईईडी प्लांट किया हुआ था। नक्सलियों ने प्लास्टिक के बैग में बारूद पैककर ये आईईडी तैयार किया और फिर उसे सड़क में दबाया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्लास्टिक बैग में होने के बावजूद ये बड़ा नुकसान पहुंचाने में सक्षम है। ज्ञात हो नक्सलियों के बंद सप्ताह घोषित किया और ये सप्ताह का चौथा दिन है।
फिलहाल सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाए हुए है।

गरियाबंद लोकतंत्र प्रहरी संघ के राष्ट्रीय संयोजक सच्चिदांदन उपासने द्वारा लोकतंत्र प्रहरी संघ के सभी प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को धूम धाम व हर्सोल्लास के साथ मनाने कहा गया।
तदनुसार इस अवसर में प्रहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के आतिथ्य में भाठागाँव के जे.पी.चौक पर गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय महापर्व के शुभ अवसर पर लोकतंत्र प्रहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने ध्वजारोहण किया और एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर गणतंत्र दिवस का महापर्व मनाया गया। विनोद तिवारी द्वारा बताया गया कि लोकतंत्र प्रहरी छत्तीसगढ़ से इस संगठन की नींव पड़ी थी आज पूरे भारत मे इस संगठन के अच्छे कार्य के नाते जुड़ रहे है ये संगठन हमेशा गरीब बेसहारा लोगो की मदद के लिए खड़ा था और हमेसा खड़ा रहेगा। आने वाले दिनों में हमारा संगठन पूरे देश मे जनता को जागरूक करने का अभियान सुरु करने वाला है। जिससे समाज के हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं के बारे विसतारपूर्वक जानकारी मिल सके। जिसमें दिनेश दुबे राकेश शुक्ला रमन झा आदित्य झा दीपक तिवारी राकेश दुबे अशीष त्रिपाठी सुनील मिश्रा त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी त्रिभुननाथ तिवारी पवन रंजीत दुबे सत्येन्द्र मिश्रा अजय मिश्रा प्रकाश चौधरी आशुतोष मिश्रा मनीष वैष्णव प्रमोद तिवारी शामिल रहे।
गरियाबंद में भी प्रहरी महिला शक्तिद्वारा हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस,
वहीं गरियाबंद जिले में भी प्रहरी महिला शक्ति द्वारा भी ध्वजारोहण कर इस पर्व को समस्त महिला शक्तियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सभी प्रहरी महिला शक्ति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं । जिसमें प्रहरी महिला शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू जिला महासचिव श्रीमती सरिता साहू महेश्वरी साहू नेहा यादव लता महिला शक्ति उपस्थित रहे।

सुनील यादव- गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन आयोग का टोल फ्री 1950 नंबर प्रारंभ हो जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावडे़ ने जिला काॅल सेन्टर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आर.के.खुंटे, अपर कलेक्टर के.के. बेहार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.आर. चैरसिया, वरिष्ठ अधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री धावडे़ ने कहा कि टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से जिले के नागरिक घर बैठे मतदाता अपना नाम जोड़ने, काटने, नाम में सुधार कराने एवं एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम शिफ्ट कराने से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही संबंधित मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र एवं विधानसभा में दर्ज है इस संबंध में भी टोल फ्री नंबर 1950 पर कनेक्ट होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। काॅल सेन्टर में दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह सुविधा जिला निर्वाचन कार्यालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक-31 में कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 बजे से 05ः30 बजे तक चालू रहेगी।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed