सुनील यादव- गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन आयोग का टोल फ्री 1950 नंबर प्रारंभ हो जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावडे़ ने जिला काॅल सेन्टर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आर.के.खुंटे, अपर कलेक्टर के.के. बेहार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.आर. चैरसिया, वरिष्ठ अधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री धावडे़ ने कहा कि टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से जिले के नागरिक घर बैठे मतदाता अपना नाम जोड़ने, काटने, नाम में सुधार कराने एवं एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम शिफ्ट कराने से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही संबंधित मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र एवं विधानसभा में दर्ज है इस संबंध में भी टोल फ्री नंबर 1950 पर कनेक्ट होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। काॅल सेन्टर में दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह सुविधा जिला निर्वाचन कार्यालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक-31 में कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 बजे से 05ः30 बजे तक चालू रहेगी।