दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ जवानों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जवानों ने नक्लसियों द्वारा लगाया गया एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया। ये आईईडी करीब 3 किलो का बताया जा रहा है। नक्सलियों ने संभवतः सुरक्षाबल को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क के बीच इसे दबाकर रखा था। सुरक्षाबलों ने इस सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया।
दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि करते हुए बताया कि कुआकोंडा थाना इलाके के मोखपाल-मैलावाड़ा के बीच सुरक्षाबलों ने 3 किलो का आईईडी बरामद किया। सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों को सर्चिंग के दौरान सड़क के बीच से वायर निकला हुआ दिखा। इस पर पूरी टीम सतर्क हुई। टीम ने सावधानीपूर्वक सड़क की थोड़ी खुदाई की तो सभी हैरान रह गए। नक्सलियों ने यहां आईईडी प्लांट किया हुआ था। नक्सलियों ने प्लास्टिक के बैग में बारूद पैककर ये आईईडी तैयार किया और फिर उसे सड़क में दबाया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्लास्टिक बैग में होने के बावजूद ये बड़ा नुकसान पहुंचाने में सक्षम है। ज्ञात हो नक्सलियों के बंद सप्ताह घोषित किया और ये सप्ताह का चौथा दिन है।
फिलहाल सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाए हुए है।
सड़क से तार निकला देख सतर्क हुए सुरक्षाकर्मी, तीन किग्रा का IED बरामद
- छत्तीसगढ
- Posted On