Friday, 14 March 2025

जगदलपुर । कलेक्टर जिला बस्तर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विकासखंड बकावंड के ग्राम जैबेल, डिमरापाल एवं बस्तर के ग्राम बेसोली, बाकेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार 31 जनवरी को किया गया।  इन शिविरों में 1363 लोगों  ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र नाग ने जानकारी दी कि जैबेल स्वास्थ्य शिविर में कुल 820 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 184 दंत एवं 02 स्केलेटल फलोरोसिस के मरीज एवं बेसोली स्वास्थ्य शिविर में 543 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 109 दंत एवं 01 स्केलेटल फलोरोसिस के मरीज मिले। शिविर में इन मरीजों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को फलोरोसिस से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड बस्तर के 16 ग्राम बकावंड के 14 ग्राम फलोराइड से प्रभावित हैं । विगत वर्ष प्रभावित ग्रामों में 04 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 878 दंत प्रभावित एवं स्केलेटल से प्रभावित 12 तथा 05 कूबड के मरीज पाये गये थे जिनका उपचार किया गया ।   
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने हेतु कलेक्टर बस्तर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जगदलपुर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग जगदलपुर, संबंधित विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहयोग किया गया। लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग द्वारा प्रभावित ग्रामों के पेयजल स्त्रोंतो का नमूना लिया गया है ।

राजनांदगांव । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पूण्यतिथि पर 30 जनवरी से 13 फरवरी 2019 तक जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।  स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ 30 जनवरी को पुराना जिला अस्पताल परिसर से रैली निकलकर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुराना जिला अस्पताल परिसर से मानव मंदिर चौक, जूनीहटरी, शनि मंदिर चौक, गुड़ाखू लाईन, कामठी लाईन, भारत माता चौक, जमातपारा सहित नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुराना जिला अस्पताल परिसर में समाप्त हुआ। रैली में कुष्ठ के प्रति जागरूता हेतु कुष्ठ बताएं-नहीं छुपाएं, छŸाीसगढ़ ने ठाना है-कुष्ठ रोग मिठाना है, हल्का पीला बदरंग दाग-कुष्ठ की सरल पहचान, आओ मिलकर जांच कराएं-एमडीटी खाएं कुष्ठ मिटाएं का नारा भी लगाया गया। रैली के पश्चात् कुष्ठ रोग को समूल नष्ट करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय कुष्ठ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर के सहायक निदेशक डॉ. निगम ने कुष्ठ रोग को समाप्त करने एवं कुष्ठ की पहचान की जानकारी दी।
    डॉ. चौधरी ने बताया स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रचार-प्रसार के साथ ग्राम सभा में जनसमुदाय को कुष्ठ पीड़ितों से भेदभाव न करने तथा कुष्ठ मुक्त करने का संदेश भी दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष मेजरवार, श्री रवि मेश्राम, एमआर ठाकुर, बीपी शर्मा, एसपी निमजे, एमएन भूआर्य, श्री तन्मय घोष, एचएन साहू, श्री संतोष चौहान, सुरेखा सहारे, आरके सोनी, जेके कलचुरी सहित बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षु, महिला बहुउद्देशीय एएनएम प्रशिक्षु उपस्थित थे।

नारायणपुर । छत्तसीगढ़ में नक्सलियों ने 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका मिला-जुला असर नारायणपुर जिले में देखने को मिल रहा है। यहां नक्सली दहशत के कारण यात्री बसों के पहिए थम गए हैं। इस कारण यात्रियों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अंदरूनी इलाकों में कई स्थानों पर नक्सलियों ने दहशत फैलाने वाले पर्चे भी फैलाए हैं।
कांकेर में महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली उत्पात
गढचिरोली में नक्सलियों द्वारा भारी आगजनी की भी घटना सामने आई है। कांकेर जिले के कुरखेडा-कोरची मार्ग पर ट्रक को नक्सलियों ने आग लगा दी है। पेड़ काटकर रास्ते पर गिरा दिए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं गढ़चिरोली के पोटेगांव-जडेगाव क्षेत्र में 2 जेसीबी, 4 ट्रैक्टर को आग लगाने की भी जानकारी मिली है।

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को रायगढ़ में सभा करेंगे। सभा राजनीतिक होगी और आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री कार्यकर्ता-नेताओं को रिचार्ज करने आ रहे हैं। लेकिन उस सभा में भाजपा के ज्यादातर दिग्गज नहीं होंगे। केवल पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह (Raman Singh) और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ही सभा में शिरकत करेंगे।
लेकिन न पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक होंगे न बृजमोहन अग्रवाल। यहां तक कि पार्टी के विधायक भी उस सभा में शामिल होने नहीं जाएंगे। दरअसल, उस दिन विधानसभा में छत्तीसगढ़ का बजट पेश होना है। सदन में भाजपा के कुल 15 ही विधायक हैं।
संयोग कहें या दुर्याग, बजट (Chhattisgarh Budget 2019) पेश होने और पीएम की सभा एक ही दिन निर्धारित हैं। ऐसे में भाजपा विधायकों के सामने संवैधानिक बाध्यता भी है कि वे सदन में मौजूद रहें। बताया जा रहा है कि पार्टी ने दो दिन पहले बैठक कर इस पर गंभीर मंथन भी किया। अंत में तय किया गया कि प्रधानमंत्री के सम्मान और स्वागत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह रायगढ़ जाएंगे।
उनके साथ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी रहेंगे। शेष दिग्गज विधानसभा में बजट सत्र में शामिल होंगे और विपक्षी होने के नाते अपना पक्ष रखेंगे। 15 में से 14 विधायक विधानसभा में मौजूद होने की वजह से प्रधानमंत्री की सभा में नहीं जा सकेंगे।
अनिल जैन भी नहीं होंगे
आमतौर पर ऐसा होता राष्ट्रीय अध्यक्ष या प्रधानमंत्री की सभाओं में प्रदेश प्रभारी मौजूद होते हैं। इतना ही नहीं वे तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक-दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ पहुंचते रहे हैं। लेकिन भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन का पहले से ही कार्यक्रम तय है। कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण और पार्टी के लिए उपयोगी है। ऐसे में अनिल जैन भी संभवत: 8 फरवरी को प्रधानमंत्री की सभा में मौजूद नहीं होंगे।
राष्ट्रीय महासचिव सरोज भी नहीं
ऐसा ही कुछ राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के बारे में कहा जा रहा है। उनके भी पूर्व कार्यक्रम निर्धारित हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की सभा में उनकी मौजूदगी को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं है। सूत्रों का कहना है कि शायद राष्ट्रीय महासचिव भी पीएम की सभा में शामिल नहीं होंगी। हालांकि ऐनवक्त पर हालात को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव कर वे सभा में जा सकती हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक का कहना है कि 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ का बजट है। बतौर नेता प्रतिपक्ष सदन में रहना जरूरी भी है और मजबूरी भी। विपक्ष में हैं इसलिए पार्टी के सभी विधायक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed