Saturday, 15 March 2025

गांधीजी की पूण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

राजनांदगांव । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पूण्यतिथि पर 30 जनवरी से 13 फरवरी 2019 तक जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।  स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ 30 जनवरी को पुराना जिला अस्पताल परिसर से रैली निकलकर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुराना जिला अस्पताल परिसर से मानव मंदिर चौक, जूनीहटरी, शनि मंदिर चौक, गुड़ाखू लाईन, कामठी लाईन, भारत माता चौक, जमातपारा सहित नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुराना जिला अस्पताल परिसर में समाप्त हुआ। रैली में कुष्ठ के प्रति जागरूता हेतु कुष्ठ बताएं-नहीं छुपाएं, छŸाीसगढ़ ने ठाना है-कुष्ठ रोग मिठाना है, हल्का पीला बदरंग दाग-कुष्ठ की सरल पहचान, आओ मिलकर जांच कराएं-एमडीटी खाएं कुष्ठ मिटाएं का नारा भी लगाया गया। रैली के पश्चात् कुष्ठ रोग को समूल नष्ट करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय कुष्ठ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर के सहायक निदेशक डॉ. निगम ने कुष्ठ रोग को समाप्त करने एवं कुष्ठ की पहचान की जानकारी दी।
    डॉ. चौधरी ने बताया स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रचार-प्रसार के साथ ग्राम सभा में जनसमुदाय को कुष्ठ पीड़ितों से भेदभाव न करने तथा कुष्ठ मुक्त करने का संदेश भी दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष मेजरवार, श्री रवि मेश्राम, एमआर ठाकुर, बीपी शर्मा, एसपी निमजे, एमएन भूआर्य, श्री तन्मय घोष, एचएन साहू, श्री संतोष चौहान, सुरेखा सहारे, आरके सोनी, जेके कलचुरी सहित बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षु, महिला बहुउद्देशीय एएनएम प्रशिक्षु उपस्थित थे।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed