Tuesday, 18 March 2025

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि जनादेश के साथ छलावा करके कांग्रेस नेता जनादेश और लोकतंत्र के सम्मान की दुहाई देते शोभा नहीं देते। कांग्रेस अपने राजनीतिक चरित्र को बेनकाब कर रही है और इसी आत्मग्लानि बोध के चलते वह अपनी कमजोरियो को दूसरों पर मढ़ रही है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने वादों के आधे-अधूरे क्रियान्वयन को जनादेश का सम्मान बताने की शर्मनाक कोशिशों में जुटे हैं जबकि साफ-साफ तौर पर यह जनादेश के साथ छलावा है। किसानों की आधी-अधूरी कर्जमाफी करके कांग्रेस ने न केवल किसानों के साथ दगा किया है, अपितु शेष दो साल के बोनस भुगतान का मसला भी प्रदेश सरकार टाल रही है। कर्जमाफी के दायरे में सभी किसानों का सभी बैंकों का किसानी ऋण आने की बात कही गई थी लेकिन अब सरकार ने केवल सरकारी व ग्रामीण बैंकों से अल्पकालीन ऋणों को ही माफ किया है। अभी वह भी वादा अधूरा है और इस वर्ष धान खरीदी में काटी गई लिंकिंग राशि ही लौटा कर राज्य सहकार और कांग्रेस के नेता उसे कर्जमाफी बताते शोर मचा रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस मुद्दे पर किसानों और प्रदेश की जनता को सजग करना प्रदेश भाजपा का दायित्व है और कांग्रेसी अपने मुखौटे तार-तार होने के डर से इसे जनादेश का अपमान बताकर अपने छल-प्रपंच और झूठ को ढंकने की घिनौनी हरकत कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को जनादेश का सम्मान करना बखूबी आता है और उसने विनम्रता के साथ विपक्ष की भूमिका स्वीकार की है, पर कांग्रेसी अगर यह सोच रहे हैं कि इससे भाजपा की मुखरता और जनसेवा की अपनी प्रतिबद्धता कम हो जाएगी तो यह उनकी भूल है। इसीलिए मौजूदा राज्य सरकार प्रतिशोध की राजनीति पर उतर आई है। प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, वस्तुत: जनादेश का घोर अपमान कांग्रेस के नेता ही कर रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि गत विधानसभा चुनाव में अपनी हार की समीक्षा की नसीहत भाजपा को देना कांग्रेस के अधिकार-क्षेत्र में कब से शामिल हो गया? भाजपा खुद इसकी चिंता और चिंतन करने में समर्थ है, कांग्रेसियों को इसके लिए दुबला होने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के नेता राफेल पर राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश होने और अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीदी में हुए घोटाले में उनके नामदार आकाओं की संलिप्तता जाहिर होने पर चिंतित हो, तो यह उसकी राजनीतिक सेहत के लिए बेहतर रहेगा।

रायपुर। नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बड़गांव थाना इलाके में संदिग्ध माओवादियों ने पर्चा फेंका है। माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने कहा है कि भारत बंद के पहले माओवादी 25 से 31 जनवरी तक प्रचार अभियान चलाएंगे। प्रचार सप्ताह के दौरान सभा, सम्मेलन रैली और आमसभा का आयोजन किया जाएगा।
माओवादियों के इस पर्चा में लिखा है कि सरकार देश की प्राकृतिक संपदा, जल-जंगल और जमीन को कौड़ियों के भाव में देशी-विदेशी कॉरपोरेट घरानों के हवाले कर रही है।
इन पर्चों में कहा गया है कि मोदी सरकार के नया भारत का सपना अल्पसंख्यकों को दबाकर हिंदू राष्ट्र निर्माण के नाम पर कश्मीर, असम, नागालैंड में आंदोलन को दबाना है। बस्तर में तैनात सरकारी सुरक्षा बलों पर आऱोप लगाते हुए कहा है कि दंडकारण्य के संघर्ष वाले इलाकों में झूठी मुठभेड़ और नरसंहार किया गया है। पूजारी कांकेर, आइपेंटा, तिम्मेम, कसनसूर नुमिरगुंडा, नुल्कातोंग, गुमियाबेड़ा की जनता की बेदम पिटाई, महिलाओं पर अत्याचार और हत्याओं तथा अवैध गिरफ्तारियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है।
पिछले दिनों दंतेवाड़ा में दुरदर्शन के कैमरामेन की बेरहमी से हत्या करने वाले माओवादियों ने लेखकों और पत्रकारों पर हो रहे हमले और हत्याओं के खिलाफ जनता से सड़क पर आंदोलन करने की अपील की है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि कुछ हिस्सों में सिमट कर रह गए माओवादी अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए इस तरह पर्चा फेंक रहें हैं। अब इनके साथ नई पीढ़ी के नौजवान नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि पर्चा फेंकने वालों की तलाश की जा रही है और इस दिशा में जल्दी ही कार्रवाई होगी।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के कोतवाली के पास स्थित चावड़ी के मजदूरों को मिठाई खिलाकर अपने नए साल की शुरुआत की। अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर चावड़ी के मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश सभी मजदूरों को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने हाथों से मिठाई बांटी।
चावड़ी पहुंचे सीएम बघेल ने मजदूरों की समस्याओं को सुना और तुरंत निराकरण के लिए आदेश दे दिए। मजदूरों के आग्रह पर श्री बघेल ने एक शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और मजदूरों को बैठने के लिए शेड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन मजदूरों के पास मजदूर कार्ड नहीं है जल्द ही उनके मजदूर कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होंने मौके पर उपस्थित श्रम आयुक्त सुबोध कुमार सिंह को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने कहा कि सभी मजदूर भाई-बहनों के मजदूर कार्ड बनाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें मिनिमम वेजेस मिले।

रायपुर। गुजरते साल के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई तस्वीर नजर आई। राजनीति के दो विपरीत ध्रुव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सोमवार को बिलासपुर में मुलाकात की। दोनों ने आपस में हाथ भी मिलाया। इस दौरान जोगी ने सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें नए जिलों के गठन की मांग रखी गई है।
बता दें कि कांग्रेस से बाहर होने के बाद अपनी नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठन करने वाले अजीत जोगी और सीएम भूपेश बघेल एक दूसरे के बड़े विरोधी रहे हैं। एक अर्से बाद दोनों एक मंच पर साथ नजर आए। चुनाव के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी भी की थी। मुलाकात के बाद अजीत जोगी ने कहा कि हम दोनों राजनीतिक रूप से एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं, लेकिन जब राज्य में विकास की बात आएगी तो वे साथ खड़े नजर आएंगे।
बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में 45 मिनट इंतजार करने के बाद अजीत जोगी की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के लिए अजीत जोगी सपरिवार पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता धरमजीत सिंह, डॉ. रेणु जोगी और अमित जोगी भी मौजूद थे। अमित जोगी ने भूपेश बघेल के पैर छूकर उनका अभिवादन किया। करीब साढ़े तीन मिनट की इस छोटी सी मुलाकात में दोनों एक-दूसरे से बड़ी ही सहृदयता के साथ हाथ मिलाते नजर आए।
इस दौरान अजीत जोगी ने अपनी पार्टी की ओर से एक ज्ञापन सीएम को सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से पेंड्रा, गोरेला और मरवाही को मिलाकर एक अलग जिला बनाए जाने की मांग अजीत जोगी ने रखी है। जोगी ने कहा कि मरवाही क्षेत्र जिला मुख्यालय बिलासपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर है। इसे देखते हुए इस क्षेत्र को अलग जिला बनाया जाना चाहिए। इसके अलावा मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी को भी जिला बनाने की मांग अजीत जोगी ने सीएम भूपेश के समक्ष रखी है।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed