Friday, 14 March 2025

K.W.N.S.- Amit Mishra- बिलासपुर । शहर की गोल्डन बेल म्यूजिकल बैंड ने स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के एक दिन पहले शहर के छात्राओं और युवाओं के बीच एकल और सामूहिक गीतों की प्रतियोगिता रखी। इसमें विशेष स्कूल के बच्चे भी सामान्य बच्चों के साथ प्रतिभागी रहे और सभी 200 प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सांसद लखन लाल साहू ने इस मौके पर कहा कि नई पीढ़ी में देशभक्ति का जोश जगाने का सबसे असरदार तरीका संगीत है। देशभक्ति गीतों की बदौलत ही अंग्रेजों के खिलाफ देशवासियों का खून खौला करता था। संगीत विशारद छात्रा गीतिका साहू को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया जो हाल ही में उप-पुलिस-अधीक्षक के रूप में चयनित हुई हैं।
बीते 10 वर्षों से भक्ति संगीत, देशभक्ति और प्रेरक गीतों का मंचन करने वाली म्यूजिक बैंड, गोल्डन बेल की ओर से आज सुबह शहर की शालाओं और युवाओं के बीच देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता एकल और सामूहिक वर्ग में रखी गई थी। कार्यक्रम बिलासपुर पर केन्द्रित वेब पोर्टल बिलासपुर लाइव की पहल से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद लखन लाल साहू ने किया। उन्होंने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम आजादी का पर्व क्यों मनाते हैं, गणतंत्र दिवस क्यों जरूरी है यह नई पीढ़ी को बताने का सबसे अच्छा माध्यम है। यह सिलसिला हमारे शहर में शुरू हुआ है तो आगे चलते रहना चाहिए। आजादी का जुनून पैदा करने में गीत-संगीत की बड़ी असरदार भूमिका रही है। यही बात हमारे स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों और युवाओं को अब भी प्रभावित करती है।
छह घंटे तक चले इस आयोजन में शहर के करीब एक दर्जन स्कूलों के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तीन वर्गों की इस प्रतियोगिता में बिलासपुर गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं भी प्रतिभागी रहीं।
उल्लेखनीय यह रहा कि विकास नगर और तिफरा स्थित नेत्रहीन विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने भी इसमें भाग लिया और सामान्य बच्चों के साथ ही स्पर्धा की और उन्हें सफलता भी मिली। 14 वर्ष तक एकल देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में नेत्रहीन टिकेश्वरी ने सामान्य वर्ग के बच्चों को पीछे करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वह विकास नगर स्थित नेत्रहीन विद्यालय की छात्रा हैं। द्वितीय स्थान सेंट जेवियर्स स्कूल के विकास गोस्वामी ने प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर सेंट फ्रांसिस स्कूल की शौर्या तिवारी रहीं। 18 वर्ष तक के आयु समूह में सेंट जेवियर्स स्कूली की सचिता श्रीवास्तव प्रथम रहीं। दूसरे स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के देवतोष श्रीवास्तव रहे। तृतीय स्थान पर सेंट फ्रांसिस स्कूल के देवातय रहे। इससे अधिक उम्र वर्ग की स्पर्धा मे बिलासा गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने एकल वर्ग में भाग लिया, जिसमें सुखविन्दर सिंह ने प्रथम स्थान और लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लक्ष्मी नेत्रहीन छात्रा हैं।
समूह गान प्रतियोगिता एक ही वर्ग में रखी गई जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पहला स्थान अर्जित किया, दूसरा स्थान सेंट जेवियर्स और तीसरा ब्रिलियेंट पब्लिक स्कूल बिजौर को मिला।
इस आयोजन को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह था और लगातार 6 घंटे तक राघवेन्द्र राव सभा भवन में श्रोता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता जेठू साहू ने उपस्थित होकर घोषणा की वे श्रेष्ठ गायकों को अपनी आगामी फिल्मों में जगह देंगे। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा ने कहा कि यह आयोजन पत्रकारों के सामाजिक सरोकार को प्रदर्शित करता है।
इस मौके पर संगीत विशारद गीतिका साहू को सम्मानित किया गया। वे राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा के बाद उप पुलिस अधीक्षक के रूप में चयनित की गई हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक नेत्रहीन विद्यालयों के दो दर्जन से अधिक बच्चों की गर्मजोशी से द्रवित हो उठे और इसकी खूब सराहना की। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने इन नेत्रहीन छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए उपकरण देने की घोषणा की। संगीत साधक गिरीश त्रिवेदी और विवेक जोगलेकर ने प्रत्येक नेत्रहीन प्रतिभागी के लिए विशेष उपहार दिये। कार्यक्रम के संचालन के लिए कोरबा से विशेष रूप से रविन्द्र साहू पहुंचे थे जो बीते दस वर्षों से राष्ट्रीय समारोहों में कोरबा के कार्यक्रमों का संचालन करते हैं।
बिलासपुर लाइव वेब पोर्टल के एडिटर राजेश अग्रवाल ने कहा कि नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। गोल्डन बेल म्यूजिकल बैंड के चेयर मेन परमवीर मरहास ने कहा कि इन युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए हम उन्हें मंच उपलब्ध कराते रहेंगे।
कार्यक्रम में पार्षद अखिलेश चंद्र बाजपेयी, शैलेन्द्र जायसवाल व स्कूल कॉलेजों के प्राचार्य तथा संगीत शिक्षक व संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) के शिशु विभाग में मंगलवार की दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन वार्ड में धुंआ भरने से मरीज परेशान हुए। वार्ड में उस वक्त 22 शिशु भर्ती थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर अन्य निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया।
सिम्स में घटना के दौरान मौजूद डॉक्टर ने बताया कि इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड में यह आग लगी थी जो तेजी के साथ फैलने लगी। वार्ड के बेड और अन्य जगहों पर लगे रेक्जीन भी आग के संपर्क में आ गए। तत्कार आग पर काबू पाया गया और बच्चों को अन्य निजी अस्पतालों में भेजा गया। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार ने विकास के लिए योजना बनाने के बजाए लोगों को मुफ्त चीजें बांटने का काम किया। नई सरकार मुफ्त में चप्पल-नून (नमक) नहीं बांटेगी बल्कि विकास के लिए योजनाएं बनाएगी। इससे लोगों की तरक्की होगी। किसानों के हाथ में पैसा आएगा तो व्यापार भी चमकेगा और छत्तीसगढ़ का बाजार भी समृद्ध होगा। प्रदेशवासियों का जीवन स्तर भी सुधरेगा।
बघेल गुरुवार को स्थानीय पंडित रविशंकर स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा, जहां किसानों का कर्जा माफ करने के साथ ही 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट भी यही थी और उस रिपोर्ट के आधार पर धान का समर्थन मूल्य तय किया गया है। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए राज्य की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि सभी ने पांच साल मिलकर सड़क की लड़ाई है। रमन सरकार ने जनता के किए वायदे को पूरा नहीं किया, इस कारण सरकार के प्रति जनता में आक्रोश था।
राज्योत्सव में अब हीरो हीरोइन नहीं, छत्तीसगढ़ी कलाकार देंगे प्रस्तुति
कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पूर्व में राज्योत्सव पर मुंबई के कलाकारों को प्रस्तुति देने के लिए बुलाया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हीरो-हीरोइन नहीं, अब राज्य के छत्तीसगढ़ी कलाकारों को प्रस्तुति के लिए बुलाया जाएगा। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में काम करेगी। कृषि को बढ़ावा देने के साथ ही सिंचाई के संसाधनों का भी विस्तार किया जाएगा।
लखमा ने कहा- भूपेश धान वाले बाबा
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल ने सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया और धान की खरीदी प्रति क्विंटल 25 सौ रुपये की दर से करने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल अब धान वाले बाबा हैं।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed