Friday, 14 March 2025

कोरबा । अमित जोगी आज कोरबा दौरे पर पहुंचे हुए हैं. अमित जोगी ने मंच से ऐलान किया है कि अजीत जोगी कोरबा लोकसभा से मैदान पर उतरेंगे. कार्यकर्ताओं को चार्ज करने कोरबा पहुंचे अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भर दिया।
अमित जोगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराब ठेकेदारों से 500 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है. साथ ही बेरोजगारी भत्ता को लेकर कहा कि सरकार बताये कि अब तक किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिला है ।
27 जनवरी को हसदेव अरण्य में 30 नए कोयला खदान खोलने की अनुमति दे दी गई है. कोरबा के सांसद ने सिर्फ अपने पुत्र का विकास किया है. अमित जोगी ने आगे सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भी विकास का ही विकास हुआ है ।

बिलासपुर । अंतागढ़ टेप मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत की जमानत याचिका पर अब एक सप्ताह के बाद सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि याचिका में त्रुटि होने पर त्रुटि सुधार करने के लिए एक सप्ताह का समय कोर्ट ने दिया है।
बता दें कि अंतागढ़ टेप मामले में राजेश मूणत सहित चार लोगों के खिलाफ रायपुर के पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में राजेश मूणत और पुनित गुप्ता की याचिका पहले ही जिला अदालत में खारिज हो चुकी है।जिसके बाद राजेश मूणत और पुनित गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।अब इस मामले में एक सप्ताह के बाद सुनवाई होगी।

जांजगीर-चाम्पा । सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पेट में चाकू घोंप दिया. बाद में खुद के पेट में भी चाकू चलाकर अपनी भी हालत गंभीर कर ली. घायल सिरफिरे आशिक और घायल प्रेमिका को रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के गांव बड़े सीपत की है. बड़े सीपत के युवक मुकेश साहू गांव की एक युवती से प्रेम करता था
बताया जा रहा है कि एकतरफा मोहब्बत के चलते युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. युवती युवक से प्रेम नहीं करती थी. युवक लंबे समय से युवती को अपने प्रेम के लिए राजी करने में लगा हुआ था. एकतरफा प्रेम से खफा युवक आज सुबह चाकू लेकर युवती के घर पहुँच गया और प्रेमिका पर प्राणघातक हमला कर दिया ।
बाद में खुद के पेट में भी चाकू घोंप लिया. घायल दोनों युवक-युवती को पहले मालखरौदा सीएचसी लाया गया था. दोनों की हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी के डॉक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया. आरोपी युवक के खिलाफ मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है ।

बिलासपुर । 60 महीने के कार्यकाल में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने में असफल हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार के खिलाफ आज शनिवार को NSUI के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने लोगों के जूते पॉलिश कर सड़क प्रदर्शन किया।
बता दें कि शहर के नेहरु चौक पर NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शन किया है। इस सम्बन्ध में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल खैरानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में हर वर्ष ढाई करोड़ युवा बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था।
बेरोजगारी के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं ने किया जमकर नारेबाजी, सड़क पर आम लोगों के जूते पॉलिश कर जताया विरोध
जिसका आधा भी वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। जबकि 60 महीनों का उनका कार्यकाल भी पूरा हो चुका हैं इस अनोखे प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार का ध्यानाकर्षण किया गया है कि युवाओं के पास आज कोई रोजगार नहीं है। वहीँ शिक्षित युवा बेरोजगार को बूट पालिश करना पढ़ रहा है।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed