Friday, 14 March 2025

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के साथ चिटफंड कंपनी के प्रभावितों ने पूर्व की रमन सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए चकरभाटा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।  इस प्रदर्शन में करीब हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।  बिलासपुर में चिटफंड कंपनी के प्रभावितों ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और रामसेवक पैकरा पर एफआईआर करने की मांग की।  मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। 

प्रदेश महासचिव नंद कुमार निषाद ने बताया कि रोजगार मेले में जो भी नेता मंत्री आए थे।  उनमें से कुल 32 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआरदर्ज कराई जा रही है।  जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा तात्कालिक कलेक्टर समेत 32 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। 
पदाधिकरोयों ने बताया कि संघ और 25000 प्रभावित परिवारों द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट में पहले भी हलफनामा दायर किया।  जिसमे चिटफण्ड कंपनियों के डायरेक्टर्स के अलावा शासन-प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी को पक्षकार बनाया गया है।  जिन्होंने इन चिटफण्ड कंपनियों को जांच में क्लीनचिट दे दिया था।

कोरबा  ।  जिले में स्नेक कैचर अविनाश यादव ने 9 साल बाद किंग कोबरा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. ग्रामीणों में दहशत का कारण बने नागराज के पकड़े जाने से ग्रामीण उत्साहित है, तो दूसरी ओर अविनाश भी खुश है किंग कोबरा को पकड़ने में उसने सफलता हासिल की है ।
खेतों में खाक छानते यह लोग किंग कोबरा की खोज कर रहे हैं. जिसका नाम सुनते ही रूह कांप जाती है. आप भी देखिए किंग कोबरा को पकड़ने के लिए किस तरह यह मशक्कत कर रहे हैं ।
स्नेक कैचर अविनाश ने बताया कि कई सालों से उसे नागराज की तलाश थी कई बार तो वह रात भर टीम के साथ खोज करता रहा अंतत उसे सफलता मिली. ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है ।
कोरबा जिला जंगल पहाड़ों से घिरा हुआ है वन्य प्राणियों की चहलकदमी अधिक है. नागराज के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है ।

बिलासपुर । मरवाही में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला सियासी तूल पकड़ लिया है। जहाँ एक तरफ भाजपा के राजनेता पुलिस के कार्यवाही पर सवाल खड़े करने लगे है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी इस मामले में मौत को साधारण घटना सिद्ध करने का कोशिश करने में लगी है। बिलासपुर से बीजेपी सांसद लखनलाल साहू ने मरवाही थाने में भाजपा नेता की पुलिस पिटाई से मौत होने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि- मरवाही थाना प्रभारी एक्का ने बेरहमी से पीट-पीट कर बीजेपी नेता की हत्या कर दी है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम किए मृत्यु का कारण जारी कर दिया। बिलासपुर पुलिस इस घटना में लीपापोती करने में जुटी हुई है। उन्होंने राज्य सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है। इसके साथ ही थानेदार के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि सोमवार की रात मरवाही थाने में जमीन विवाद को लेकर चंद्रिका प्रसाद तिवारी और उसके रिश्तेदारों के बीच विवाद हुआ था। इस मामले को पुलिस ने चंद्रिका प्रसाद तिवारी और उसके बेटे को रात में ही थाने ले आई और बेरहमी से पिता और पुत्र से पिटाई कर दी। जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई। उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर आज बिलासपुर पहुंच रहे हैं। यहां वे 5 आम सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रमों में भाग लेंगे और साथ ही कांग्रेसजनों से सौजन्य भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 11 बजे बिल्हा विधानसभा के पथरिया नगर पंचायत में पं. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 12 बजे कोटा विधानसभा के करगी कला के हाई स्कूल ग्राउंड में दोपहर 3 बजे बेलतरा विधानसभा के पौंसरा ग्राम में हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करने के बाद नगर निगम बिलासपुर क्षेत्र के चिंगराजपारा में शाम 5 बजे सभा लेंगे।
चिंगराजपारा की सभा के बाद मुख्यमंत्री शाम 7 बजे मोपका में एसपी सिंह के निवास पर आयोजित भोजपुरी समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात 8 बजे होटल मैरियट पहुंचकर मुख्यमंत्री विधानसभा वार कांग्रेसजनों के साथ अन्य लोंगों से भेंट करेंगे।
वहीं रात्रि विश्राम के पश्चात मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह 11 बजे रतनपुर महामाया के दर्शन हेतु हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे बिलासपुर लोकसभा के मुंगेली जिले के लोरमी में आम सभा में भाग लेंगे और आमसभा को सम्बोधित करेंगे।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed