बिलासपुर। छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) के शिशु विभाग में मंगलवार की दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन वार्ड में धुंआ भरने से मरीज परेशान हुए। वार्ड में उस वक्त 22 शिशु भर्ती थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर अन्य निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया।
सिम्स में घटना के दौरान मौजूद डॉक्टर ने बताया कि इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड में यह आग लगी थी जो तेजी के साथ फैलने लगी। वार्ड के बेड और अन्य जगहों पर लगे रेक्जीन भी आग के संपर्क में आ गए। तत्कार आग पर काबू पाया गया और बच्चों को अन्य निजी अस्पतालों में भेजा गया। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में लगी आग, 22 बच्चों को सुरक्षित निकला
- बिलासपुर
- Posted On