Monday, 20 October 2025

कोरबा ।पत्नी की जिद थी अलग रहेंगे और एक नई दुनिया बसाएंगे. लेकिन पति को ये सब पसंद नहीं था. वह अपने माता-पिता के पास रहना चाहता था, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पत्नी मायके चली गई। युवक उसे मनाने अपनी बहन के साथ ससुराल पहुंचा, लेकिन उसकी सास ने मिलने नहीं दिया और भला बुरा कहकर बेइज्जत किया।इससे वह इतना आहत हो गया कि जहर खाकर जान दे दी।
मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। लिखा कि ‘मां पिता जी मैं आप के उम्मीदों पर नहीं खड़ा उतरा। मैं एक अच्छा बेटा नहीं बन सका।मेरी मौत का कारण पत्नी शिवांगी गुप्ता, उसकी मां अल्का गुप्ता और बहन स्वाति गुप्ता है।अब मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा हो रहा हूं।मुझे माफ करना। आप का हर्ष।’
ये सुसाइट नोट पर लिख अपनी जान देने वाला कलगी कोटा निवासी हर्ष गुप्ता है। हर्ष की शादी कोरबा सीएसईबी निवासी शिवांगी गुप्ता से कुछ महीने पहले हुई थी।शादी के पवित्र बंधन में बंधे साल भर भी नहीं हुए थे और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। शिवांगी होली से कुछ दिन पहले कोटा से अपने मायके कोरबा आई।
उसके बाद पारिवारिक विवाद और बढ़ता गया। दोनों के परिवार के बीच समझौता के लिए बात बनी।हर्ष अपने परिवार वालों को लेकर कोरबा पहुंचा। ससुराल जाने से पहले वो अपने मामा के घर एसईसीएल कॉलोनी में ठहरे हुए थे। हर्ष अपने मामा की बेटी को लेकर ससुराल सीएसईबी कालोनी बातचीत करने गया था। इस दौरान हर्ष अपने पत्नी से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया।
बात बिगड़ी और उसने ससुराल वालों के सामने ही जहर सेवन कर लिया। उसे तत्काल परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि हर्ष शादी के बाद से परेशान रहा करता था। उसकी पत्नी शिवांगी हमेशा दबाव बनाती की अलग रहेंगे और मैं जॉब करूंगी, बिलासपुर में रहकर एक अलग दुनिया बसायेंगे। ये भी धमकी देती की नहीं माने तो सास और ससुर को फंसा देगी। हर्ष ने ये बात सुसाइट नोट में लिखी है और उसने ये घातक कदम उठाने से पहले अपने मां को व्‍हाट्सएप मैसेज कर इसकी जानकारी दी।
रामपुर चौकी प्रभारी एके शर्मा ने बताया कि मृतक का विवाह सीएसबीई कालोनी निवासी शिवांगी से हुआ था।दोनों के मध्य पारिवारिक विवाद चल रहा था। युवक-युवती के घर आया हुआ था। जहर सेवन करने से युवक की मौत हुई है। अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर जांच कार्यवाही की जा रही है।युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिले हैं, जिस आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

सुकमा । नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर काम कर रही बस्तर पुलिस के हाथ यहां बड़ी कामयाबी लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले यहां पुलिस की सोशल कैंपेनिंग से प्रभावित होकर 10 माओवादियों ने सुकमा जिले के कोंटा थाने में थाना प्रभारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन सभी माओवादियों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आगे की जिंदगी जीने की मंशा पुलिस के समक्ष जाहिर की है।
बुधवार को कोंटा थाना पहुंच कर 10 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। यह सभी माओवादी बालेंगतोंग इलाके के रहने वाले हैं और लंबे समय से माओवादी गतिविधियों में संलग्न थे। इनमें से सभी नक्सली बस में आगजनी, बम इंप्लांट और ब्लास्ट सहित कई संगीन मामलों संलग्न रहे हैं।
सभी नक्सलियों ने कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह और सीआरपीएफ की 217वीं बटालियन के कमांडेंट आनंद जरई के समक्ष आत्मसमर्पण किया और अपने हथियार भी जमा किए। आत्म समर्पण करने वालों में दिरदो हुंगा, दिरदो देवा, मरकम हिडमे, मुचाकी देवा, हिरदो हिड़मा, हिरदो बोसा, माडवी जोगा, मुचाकी देवा, मुचाकी हुंगा और राजेश बताए गए हैं।
कोंटा के थाना प्रभारी शरद सिंह ने बताया कि नक्सल उन्मूलन नीति के तरह जमीनी स्तर पर पुलिस और सुरक्षा बल मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही नक्सलियों की शोषणकारी नीति से लोगों का मोहभंग हो रहा है और नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का मन बना रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति का पूरा लाभ दिया जाएगा।

कोरबा । जोगी कांग्रेस को एक के बाद एक लगातार झटके लगते जा रहे हैं। जोगी कांग्रेस की नेत्री अर्चना उपाध्याय कांग्रेस में शामिल हो गई है। बताया जा रहा है कि वह प्रदेश महासचिव का पद संभाल रही थी। लोकसभा चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। हाल ही में जोगी कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद अर्चन उपाध्याय ने कहा कि मेरी पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को रामपुर सीट के प्रभारी रहे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रज्जाक अली के नेतृत्व में जनपद सदस्य, सरपंच व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश लिया था।

बीजापुर । बीजापुर में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने नगर सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नगर सैनिक एक साल से छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसने छात्रा को शादी का झांसा दिया था। बताया जा रहा है कि छात्रा निजी छात्रावास में रहकर पढाई कर रही थी। जिसके अपने प्रेम जाल में फंसा कर सैनिक एक साल से दुष्कर्म कर रहा था। जिसके बाद छात्रावास प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुटरु थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed