कोरबा । जोगी कांग्रेस को एक के बाद एक लगातार झटके लगते जा रहे हैं। जोगी कांग्रेस की नेत्री अर्चना उपाध्याय कांग्रेस में शामिल हो गई है। बताया जा रहा है कि वह प्रदेश महासचिव का पद संभाल रही थी। लोकसभा चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। हाल ही में जोगी कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद अर्चन उपाध्याय ने कहा कि मेरी पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को रामपुर सीट के प्रभारी रहे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रज्जाक अली के नेतृत्व में जनपद सदस्य, सरपंच व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश लिया था।
जोगी कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के पहले एक और झटका, प्रदेश महासचिव अर्चना उपाध्याय कांग्रेस में शामिल
- छत्तीसगढ
- Posted On