Saturday, 15 March 2025

रायपुर |  महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारकर मिठाई बांटने के विरोध में कल कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. राजधानी में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी |
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने के बाद मिठाई बांटी गई थी. इस मामले में यूपी पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है |

रायपुर । सात लोगों की हत्या करने वाले आरोपी अरुण चंद्राकर को पुलिस ने रविवार सुबह कुकरबेड़ा के पास लोगों की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद उसे सरस्वती थाने ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक अरुण अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए रायपुर आया था। 2012 में उसने सात हत्याएं की थी, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। मई 2018 में उसे सजा मिलने के बाद जब दुर्ग पुलिस उसे ले जा रही थी, तभी वह उन्हें चकमा देकर फरार हो गया था।
इस दौरान उसने साधू का रूप धारण कर लिया और महाराष्ट्र के गोंदिया और नागपुर सहित कई शहरों में घूमता रहा। रविवार सुबह पुलिस जैसे ही अरुण को पकड़ने पहुंची तो वह भागकर नाले में कूद गया, इसके बाद पुलिस ने भी उसे घेर लिया और लोगों की मदद अरुण को पकड़ लिया गया।
जिस पर शक होता उसे ही मार देता
मामला जनवरी 2012 में कुकुरबेड़ा से एक बच्ची की गुमशुदगी की जांच के दौरान उजागर हुआ था।पुलिस ने इस मामले में अरुण चंद्राकर को अरेस्ट किया था और उसकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से दफनाए गए शवों के कंकाल जब्त किए थे। तीन हत्याओं का आरोप साबित होने पर कोर्ट ने आरोपी अरूण को पत्नी लीली चंद्राकर, साली पुष्पाद देवांगन और मकान मालिक बहादुर सिंह की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
सीरियल किलर अरुण चंद्राकर के खिलाफ सरस्वती नगर में 3, आमानाका में 3 और दुर्ग के नंदनी थाना में 1 हत्या का मामला दर्ज है। रायपुर के सभी 6 मामलों में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी थी। लेकिन 1 मई 2018 को दुर्ग कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
यह सीरियल किलर नोएडा के निठारी हत्याकांड से प्रभावित था और अकसर उसी से संबंधित न्यूज टीवी पर देखता रहता था। उसे जिस पर भी शक होता था यह उसे ही मौत के घाट उतार देता था। उसे लगता था कि जब किसी को शव ही नहीं मिलेगा तो उसे कोई पकड़ेगा भी नहीं। यह बात उसने पुलिस को दिए बयान में कही थी। आरोपी ने कई लोगों को बेहोशी की हालत में जिंदा ही दफना दिया था। उसने अपने पिता को ट्रेन से धक्का दे दिया था, आरोपी ने अपने पिता, पत्नी, साली सहित कुल 7 लोगों की हत्या कर दी थी।

रायपुर। हमेशा अनुशासन का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी की परते अब खुलती नजर आ रही हैं। भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में आयोजित आज समीक्षा बैठक में पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी को लेकर पत्रकारों मे काफी रोष देखने को मिला।
जिसके बाद पत्रकारों ने अपना रोष दिखाते हुए एकात्मक परिसर के सामने धरने पर बैठ गए और पत्रकारों के साथ मारपीट बंद करो के नारे लगाने लगे। कई पत्रकारों ने वहां पहुंचकर कहा कि इस तरह की हरकत हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यालय में धरने पर बैठे पत्रकारों ने विरोध जताते हुए मांग कि है​ कि उक्त सदस्य को सामने लाए और सार्वजनिक रूप से मांफी मंगवाएं।
बता दें आज बीजेपी समीक्षा बैठक में हंगामें के दौरान मीडियाकर्मी कवरेज करने कोशिश कर रहे थे उसी दौरान हंगामा हुआ। एक मीडियाकर्मी के पर हमला करते हुए पार्टी सदस्य ने पत्रकार से जबरजस्ती फोटो वीडियो डिलीट करा दिया।

रायपुर  | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो से चार फरवरी तक बाराबांकी (उत्तरप्रदेश), पटना (बिहार) और नई दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे दो फरवरी को भिलाई-3 मुख्यमंत्री निवास से 10.25 बजे बाजार चौक पहुंचकर वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।
वे यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सवेरे 11 बजे बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम कोलिहापुरी पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रायपुर विमानतल आएंगे। मुख्यमंत्री बघेल यहां दोपहर 12 बजे विमान द्वारा रवाना होकर दो बजे चौधरीचरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और वे वहां से बाराबंकी (उत्तरप्रदेश) जाएंगे।
बघेल दोपहर तीन बजे बाराबंकी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे वापस लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से विमान द्वारा शाम सात बजे नई दिल्ली आएंगे तथा वहां से छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे।
बघेल तीन फरवरी को नई दिल्ली से सुबह 10.30 बजे विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे पटना पहुंचेंगे और वहां दोपहर एक बजे गांधी मैदान पर आयोजित आमसभा (जनआकांक्षा रैली) में शामिल होंगे। वे वहां से शाम साढ़े पांच बजे नई दिल्ली लौटेंगे और छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे। मुख्यमंत्री चार फरवरी को 12 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed