Saturday, 15 March 2025

रायपुर । लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्ग-पाटन मार्ग स्थित ठगड़ा में रेलवे ओव्हर ब्रिज और रेल अण्डर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 27 करोड़ 39 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। वर्तमान में इसका लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। इससे पहले कुर्मी सम्ममेलन में नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री रायपुर आए थे तो भूपेश बघेल ने उनकी तीमारदारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी।
तब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में बघल सूबाई भाजपा सरकार से टकरा रहे थे और बिहार में नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे। अब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं।  
रविवार को आयोजित विपक्षी एकता रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वे दिल्ली से पटना रवाना होंगे। राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी एकता की बड़ी पटकथा पटना के गांधी मैदान से लिखी जानी है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही राहुल गांधी को अगले चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिये उपयुक्त चेहरा माना है। विपक्षी गोलबंदी में भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी बड़े कुर्मी नेता के रूप में देशभर में प्रोजेक्ट करने की रणनीति बना रही है, खासकर उप्र और बिहार के चुनावों में भूपेश बघेल के जादुई नेतृत्व का आलाकमान जमकर फायदा उठाना चाहता है।
कुर्मी कोइरी बिरादरी के नेता के रूप में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के पाले में हैं तो विपक्ष की ओर से स्थानीय जातीय नेतृत्व के अलावा राष्ट्रीय कुर्मी नेता के रूप भूपेश बघेल की महती भूमिका होगी। विपक्षी रैली के बाद बघेल की औपचारिक मुलाकात नीतीश कुमार से भी होनी है।

रायपुर  | जोगी कांग्रेस और बसपा का गठबंधन टूटने के संकेत मिल रहे हैं. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये गठबंधन लोकसभा चुनाव के पहले ही टूट सकता है. जनता कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हार के पीछे एक वजह बसपा से गठबंधन करना भी माना जा रहा है.
समीक्षा बैठक में ये बात सामने आई है कि बसपा से गठबंधन की वजह से जोगी कांग्रेस पार्टी की छवि सतनामी और जनजाति वर्ग की पार्टी बनकर रह गई. जिसके चलते जनता कांग्रेस को सभी वर्गों का वोट नहीं मिल पाया. बीते दिनों जनता कांग्रेस ने 21 सूत्रीय श्वेत पत्र भी जारी किया था. श्वेत पत्र में भी हार की वजहों में बसपा से गठबंधन के वजह से जनता कांग्रेस को नुकसान की बात कही गई थी.

रायपुर. विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद भाजपा में अंतर्कलह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के लिए सोशल मीडिया में लॉबिंग शुरू हो गई है. भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर ने बृजमोहन अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग रखी है. इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर कई केंद्रीय मंत्री को ख़त लिखा है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर ने भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एंव छत्तीसगढ प्रभारी अनिल जैन, भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह को भी इस संबंध में पत्र लिखकर अवगत कराया है. साथ ही यह पत्र अपने फेसबुक पेज पर भी वायरल किया है. उधर सच्चिदानंद उपासने के समर्थकों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के लिए सच्चिदानंद उपासने बेहतर साबित होंगे.

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed