Thursday, 21 November 2024

 
 
दुर्ग। दुर्ग में पुलिस की सक्रियता से एक दुधमुंहे की जान बची है। बता दें कि बैजनाथपारा दुर्ग के रहने वाले निर्मल गुप्ता पिछली रात्रि 10:30 बदहवास थाना कोतवाली पंहुचे। उन्होंने थाने में बताया कि उनके 3 साल के लड़के अनुराग को उसी का चाचा धीरज चॉकलेट खिलाने के बहाने 3 बजे दोपहर से ले गया है, और देर रात तक भी वापस नही आया है। चाचा धीरज के मानसिक रोगी होने तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से उसका इलाज चलने की भी बात बताया। इस हालात में बच्चे के सुरक्षित होने को लेकर सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा,सीएसपी विवेक शुक्ला को अवगत कराया गया। उसके बाद उनसे आवश्यक निर्देश लेकर जिले की नाकेबंदी की गई। साथ ही 112 वाहनों को सक्रिय कर दिया गया।  सोशल मीडिया पर की मुख्यमंत्री भूपेश से शिकायत, कुछ ही समय बाद गांव में आ गई बिजली आरोपी धीरज के पास फोन भी था। उसको बार - बार फोन किया गया। लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। जिसके बाद पुलिस को जांच के दौरान भाटापारा में उसके होने की लोकेशन मिली। जिसके बाद बच्चे के परिवार के सदस्यों को लेकर कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल भाटापारा रवाना हुई। पुलिस ने सुबह चार बजे तक बच्चे के चाचा एवं धीरज को भाटापारा से ढूंढ निकाला और बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक पूरी टीम को बधाई दी। इस अभियान में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक सुरेश ध्रुव,उप निरी युवराज देशमुख,आरछक भीम यादव एवं खुर्रम की सरहमीय भूमिका रही।

 
 
 
 
दुर्ग । भिलाई नगर कोतवाली थाना प्रभारी प्रमिला मंडावी हुई लाइन अटैच, लगातार हो रही वारदातों पर नियंत्रण नहीं होने से हुई कार्रवाई, 2 दिन पूर्व ही हुई थी हत्या की बड़ी वारदात, SP प्रखर पांडेय ने दिया आदेश ।

 
 
भिलाई  । इस्पात संयंत्र के श्रमिक नेता पर चलती गाड़ी से कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। बाइक से ड्यूटी जा रहे सीटू ठेका यूनियन के महासचिव योगेश सोनी पर सेक्टर 5 के पास हमला हुआ है। अचानक हुए इस हमले की वजह से वे रास्ते में गिर गए, इसके बाद हमलावर उन्हें मरा हुआ समझकर भाग निकले। वहां से गुजर रहे लोगों ने सोनी को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ योगेश लगातार आवाज उठा रहे थे। आशंका है कि इसी कारण उन पर हमला किया गया, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

दुर्ग । भिलाई सेक्टर-9 के अस्पताल प्रबंधन ने इलाज का बकाया पैसा नहीं देने पर बैगा आदिवासी महिला के शव को बंधक बना लिया. गरीब आदिवासी परिवार मदद के लिए दिनभर भटकता रहा. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की जानकारी एक पत्रकार ने प्रदेश के डीजीपी को दी. इसके बाद डीजीपी ने आईजी हिमांशु गुप्ता को गरीब परिवार की मदद के लिए निर्देशित किया. हिमांशु गुप्ता ने परिजनों से मिलकर प्रबंधन से बात की और परिवार को शव दिलवाया।
दरअसल आज सुबह बैंगलोर से पीटीआई के वरिष्ठ संवाददाता ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सुचित किया कि शहडोल (मप्र) के बैगा आदिवासी केशव प्रसाद की पत्नी का सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई की बर्न यूनिट में देहांत हो गया है. उन्होंने बताया कि बैगा आदिवासी परिवार ने अपनी संपत्ति को बेचकर ईलाज कराया है, लेकिन अब वे शेष राशि लगभग 80 हजार रुपए का भुगतान करने में असमर्थ हैं, जिसके कारण वे मृतका के शव को ले जाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।
यह जानकारी मिलने के बाद डीएम अवस्थी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल ही आईजी दुर्ग रेंज हिमांशु गुप्ता को बैगा आदिवासी परिवार की सहायता करने के लिए निर्देशित किया।
डीएम अवस्थी के निर्देश पर आईजी दुर्ग रेंज ने तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में मानवीय आधार पर शहडोल निवासी बैगा आदिवासी परिवार की सहायता करने के लिए अनुरोध किया. सेक्टर-9 अस्पताल के प्रबंधन द्वारा सहृदयता दिखाते हुए तत्काल ही बैगा आदिवासी केशव प्रसाद के उपचार के बिल की बची हुई 80 हजार रुपए माफ की गई एवं आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया।

  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed