Thursday, 21 November 2024

 
 
 
 
दुर्ग ।  दोस्तों के साथ महमरा एनीकट घूमने गया युवक शिवनाथ नदी में बह गया है। पिछले आठ घंटे से गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक को ढूंढ रही है पर अभी तक वह नहीं मिला है। दुर्ग पुलिस ने बताया की शनिवार रात लगभग 11 बजे तीन दोस्त महमरा एनीकट घूमने गए थे। एनीकट पैदल पार करते वक्त युवक देवेंद्र वर्मा, उम्र 22 साल का पैर फिसल गया। देखते ही देखते वह पानी के सैलाब में बह गया ।
दोस्त को गिरता देख अन्य दो युवक भी पानी में कूद गए पर बहाव तेज होने के कारण किसी तरह तैरकर वे किनारे पहुंचे गए। आधी रात घटना की सूचना परिजनों और पुलिस की दी। फिलहाल देवेंद्र का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने युवक के मौत की आशंका जाहिर की है। शिवनाथ नदी में बहने वाला युवक बेमेतरा जिले का निवासी है।

 
 
 
 
दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोमवार दोपहर एक इंजीनियर की पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। पहले महिला ने अपनी 5 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर 11 साल के बेटे के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी की। दोपहर को जब दूध वाला पहुंचा तो पूरी घटना सामने आई। सूचना मिलने पर जामुल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में ले लिया। अभी तक इस घटना का कारण सामने नहीं आ सका है। जानकारी के मुताबिक, जामुल के एसीसी कॉलोनी निवासी रंजीत सिंह सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर हैं। वह रोज की तरह सोमवार को भी अपने काम पर चले गए थे। घर में उनकी पत्नी प्रीति और दोनों बच्चे घर में थे। दोपहर में दूध वाला घर पहुंचा, तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने खिड़की से झांकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। घबराकर उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। अंदर प्रीति और उसके बेटे शव पंखे से लटक रहा था। जबकि बेटी का शव वहीं पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बेटी के गले पर निशान देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला ने पहले उसकी हत्या की और फिर बेटे के साथ अपनी जान दे दी। घटना की खबर मिले ही रंजीत सिंह भी पहुंच गए। जामुल में महिला ने दो बच्चों के साथ खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसियों, परिजनों और महिला के पति से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
विश्वास चंद्राकर, सीएसपी, जामुल थाना

  दुर्ग ।  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, दुर्ग में 3 अगस्त को सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी नियोजकों के द्वारा सिक्यूरिटी एरिया ऑफिसर, सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, सीनियर ऑफिसर, आईटी फैकल्टी/ट्रेनी, डिलेवरी पार्टनर, सेल्स ऑफिसर, बीडीई के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवदेक समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी सोशल मीडिया साईट से प्राप्त कर सकते हैं ।

 
दुर्ग । बीएससी की एक छात्रा ने फेल होने पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा आदर्श नगर कैम्प-1 भिलाई निवासी खुशबू गुप्ता (19) का शव मोहालाइ शिवनाथ रेलवे ब्रिज के पास ट्रैक पर मिला। पुलिस को ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे मिली। तब छात्रा की पहचान नहीं हुई थी। पुलिस यह मान रही थी कि यह आसपास के किसी गांव की युवती का शव है। पहचना न होने पर शव को मारच्र्यूरी में रखवा दिया था। बाद में मृतका की पहचान खुशबू गुप्ता के रुप में हुई ।
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed