Friday, 18 October 2024

राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को आसाराम बापू को जोरदार झटका दिया है। हाईकोर्ट ने आसाराम की उम्रकैद पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज करते हुए जमानत अर्जी भी रद्द कर ही है। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम बापू आजीव कारावास की सजा भुगत रहा है। खबरों से मिली जनकारी के मुताबिक सजा स्थगित करने की आसाराम की याचिका पर हाईकोर्ट के कड़े रूख से घबरा कर उनके वकीलों ने याचिका को वापस ले लिया है।
इससे पहले इस मामले में हाईकोर्ट दो सह आरोपियों की सजा को स्थगित कर चुका है। राजस्थान हाईकोर्ट में आज जज संदीप मेहता और जज वीरेन्द्र कुमार माथुर की खंडपीठ के समक्ष बलात्कारी आसाराम की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान खंडपीठ ने आसाराम के प्रति कड़ा रुख अख्तियार किया। जिस कारण आसाराम के वकील प्रदीप चौधरी ने याचिका खारिज होने के भय से बहस किए बगैर इसे वापस ले लिया।
अंतिम सांस तक जेल में रखने की सजा
जैसा की आप जातने है बलात्कार बाबा आसाराम 5 साल से अधिक वक्त समय से जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंद है। बीते वर्ष अप्रैल महीने में एससी-एसटी कोर्ट के जज मधुसुदन शर्मा ने आसाराम को जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रखने की सजा सुनाई थी। उसके बाद से आसाराम जेल से बाहर आने के लिए अपनी सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है।


मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की ट्रेलर लांचिंग पर विवेक पीएम मोदी के किरदार में ही नजर आए। गौरतलब है कि विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट के हवाले से जानकारी दी थी कि बायोपिक का ट्रेलर जल्द रिलीज होगा। बायोपिक का ट्रेलर लांच हो चुका है। एक्टर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर शेयर किया है।
ट्रेलर में पीएम मोदी के बचपन से लेकर राजनीति तक का सफर दिखाया जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी अपने बचपन के दिनों में ट्रेन में चाय भी बेचते दिख रहे हैं। विवेक ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर दिल जीत लिया है। निर्देशक ओमंग कुमार ने फिल्म में मेहनत की होगी वह ट्रेलर देखकर लग रहा है।
बता दें कि इससे पहले विपक्ष के फिल्म को बैन करने की डिमांड पर उन्होंने कहा था कि ‘हम फिल्ममेकर्स हैं और वे विपक्षी पार्टियों के राजनेता है,  वे अपना काम कर रहे हैं और हम अपना काम कर रहे हैं, हम बस अपनी फिल्म की कहानी को सही तरीके से लोगों के सामने पेश कोशिश कर रहे हैं, मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन अभी हम सिर्फ अपनी फिल्म पर ही ध्यान दे रहे हैं, विवेक ने आगे कहा कि ‘जब हमने फिल्म पर रिसर्च करना शुरु किया तो मैंने महसूस किया कि मोदी को डर नहीं लगता है. उनका सोचने समझने का तरीका हमेशा साफ रहता है।
फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स ने बताया था कि फिल्म 12 अप्रैल को आएगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होनी है। फिल्म की नई रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही नया पोस्टर भी सामने आया था। जिस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

K.W.N.S बीजिंगः इथोपिया विमान हादसे के बाद चीन ने सोमवार को सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोईंग 737 मैक्स8 का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद करने को कहा है। चीन के नागर विमानन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, विमान संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोईंग 737 मैक्स8 का व्यावसायिक इस्तेमाल फिर से शुरू होगा।

इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार चार भारतीय नागरिक, पर्यटकों और कारोबारियों सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई।

नोएडा । में पीएम मोदी आज दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के विस्तार 6.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। 6.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन तक जाएगी।
इस लाइन पर सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी ये स्टेशन हैं। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा में एक रैली से नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का उद्घाटन करेंगे।

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed