Saturday, 23 November 2024

K. W. N. S. - मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुँच गए है | आज ही वे राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे | बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिरने के बाद छत्तीसगढ़ से पार्टी आलाकमान को काफी उम्मीदे है | लिहाजा छत्तीसगढ़ से नामाकिंत होने वाले राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला बुधवार शाम तक हो सकता है l

बताया जाता है कि पार्टी आलाकमान छत्तीसगढ़ से उम्मीदवारी करने वाले दो नेताओं के नामों पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में लेगा | इस बारे में सूत्र बता रहे है कि कांग्रेसी नेता करुणा शुक्ला , वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा , प्रदेश सचिव गिरीश देवांगन , वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और प्रियंका गांधी का नाम छत्तीसगढ़ से प्रस्तावित है | जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दिल्ली तलब किया गया है | मध्यप्रदेश में मौजूदा राजनैतिक संकट के मद्देनजर कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग की संभावना नजर आ रही है |

फ़िलहाल दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य की कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है | माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में मौजूदा राजनैतिक समीकरण के चलते कांग्रेस की जीत की संभावना काफी कम हो गई है | ऐसे में छत्तीसगढ़ में एक स्थानीय और एक बाहरी प्रत्याशी को कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में उतार सकती है | यहां दोनों ही सीटों पर उसकी जीत सुनिश्चित है | जबकि मध्यप्रदेश में मामला मजधार में अटक गया है | 

उधर मुख्यमंत्री बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के मुद्दे पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है | एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ,  हमने हमेशा देखा है कांग्रेस से जाने वाले लोग हमेशा गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं और ऐसे अनेक उदाहरण हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा- कुछ तो मजबूरियां रहीं होगी, कोई यूं ही बेवफा नहीं होता।

यह भी बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में सियासी संकट के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी से बचने के लिए निगम मंडलों में नियुक्ति पर जोर दिया जा रहा है | जानकारी के मुताबिक राज्य में कांग्रेसियों को रेवड़ी बटने का काम जल्द शुरू हो सकता है | प्रदेश के ज्यादातर निगम मंडलों में दस्तक देने के लिए बड़े पैमाने पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दांव खेला है | सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने पहले लोकसभा चुनाव फिर नगरीय निकाय और अब पंचायत चुनाव का हवाला देकर कांग्रेस ने नियुक्तियां टाल दी थी | लेकिन अब मध्यप्रदेश जैसा सियासी संकट अन्य राज्यों में ना फ़ैल जाए , इसके चलते कांग्रेस सतर्क हो गई है | जानकर बता रहे है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सभा उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेने के बाद निगम मंडलों में नियुक्ति की सूची पर भी पार्टी आलाकमान की मुहर लगवा सकते है |

W.N.S. - मध्य  प्रदेश की सरकार पर दिल्ली से भोपाल तक सियासी महाभारत जारी है. इस बीच मंगलवार को यानी होली के दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. इस बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया एक या दो दिन में शामिल होंगे बीजेपी में शुत्रो के अनुशार और औपचारिक तौर पर बीजेपी में उन्हें शामिल किया जाएगा l

दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की हो रही ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी को राज्यसभा चुनाव पर चर्चा करनी है. कहा ये भी जा रहा है कि सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेजने जा रही है. ऐसे में उनके नाम का ऐलान भी इस बैठक में हो सकता है l

बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, विजय राहठकर समेत कई नेता पार्टी हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी चुनाव समिति की बैठक के बाद संसदीय दल की बैठक होगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता मौजूद होंगे l

 
महाराष्ट्र । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर नागपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. नितिन राऊत के समर्थन में प्रचार सभा को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में सीएम बघेल ने कहा- नागपुर के प्रत्येक जन-जन में महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन की आहट झलक रही है।  

बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुनवाई चल रही है। राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा और आरएसएस मुखर रहा है। लेकिन इस पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती ने सवाल उठाया है। शंकराचार्य ने कहा कि आरएसएस मंदिर नहीं बनाना चाहती। वह केवल स्मारक बनाना चाहती है। सरकार भी बना नहीं पाएगी। केवल न्यायपालिक और धर्म के रास्ते से मंदिर बनेगा।
स्वरूपानन्द सरस्वती आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे में थे। यहां उन्होंने कहा कि मोदी ने हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया। राम मंदिर व गंगा सफाई जैसे अहम मुद्दे वहीं के वहीं है। जगतगुरु ने आर्थिक मामले पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण आर्थिक मंदी से जूझ रहा है।
शंकराचार्य ने ट्रिपल तलाक पर भी बयान दिया। स्वरूपानन्द सरस्वती  ने कहा कि अलग से कानून बनाकर पक्षपात किया गया। हिंदुओं के लिए जो कानून वही सभी के लिए होना था। गो हत्या और गोमांस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गो मांस का निर्यात बढ़ा है। इसके लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है।
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed