Thursday, 21 November 2024

रायपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए रायपुर पहुंचे केंद्रीय न्याय एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है। विपक्ष जिस तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, वह सही नहीं है। केंद्र सरकार ने खरीदी-बिक्री के आंकड़ों का अध्ययन किया तो विपक्ष के आरोप हवा में उड़ गए।
नौकरी जाने से ज्यादा लोग स्वरोजगार अपनाकर मालिक बने हैं। 13 करोड़ लोगों ने मुद्रा योजना में लोन लेकर कारोबार शुरू किया। इसमें लाखों गरीब परिवार से भी आते हैं। एनआरसी के मुद्दे पर गहलोत ने कहा कि जिसकी नागरिका है, वह भारत में रहेगा। जिसका नाम नहीं है, उनको वापस जाना होगा। जो जहां से आया है, उसे वहीं जाना होगा।

 कैथल (हरियाणा) ।  कैथल में एक महिला ने कुछ घंटे पहले जन्मी बच्ची को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंक दिया। बच्ची की किस्मत अच्छी रही कि एक कुत्ता नवजात को नाले से बाहर ले आया। फिर उसने भौंकना शुरू कर दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। अब उसकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है । 
यह घटना शहर में डोगरा गेट के पास गुरुवार सुबह की है और सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला ने सुबह 4.18 बजे बच्ची को नाले में फेंका और 4 बजकर 27 मिनट पर कुछ दूरी पर घूम रहा कुत्ता खींचकर नाले से बाहर गली में ले आया। सबसे पहले नवजात को एक व्यक्ति मुखत्यार ने देखा। उसने बताया, "मैं भौंकने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला। देखा कि कुत्ता पॉलीथिन के पास खड़ा है। किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मैंने फौरन पड़ोसियों को बुलाकर सूचना पुलिस को दी। पॉलीथिन से नवजात बच्ची मिली, जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया।" 
इलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा
पुलिस ने बताया कि सुबह बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर थी। शाम तक हालत में सुधार हुआ तो डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया, "बच्ची की हालत नाजुक थी, अब खतरे से बाहर है। उसके सिर पर कुत्ते के दांत निशान थे। सुबह के समय ही बच्ची को रेफर करते तो पीजीआई ले जाने तक खतरा हो सकता था। इसलिए दिनभर सिविल अस्पताल में इलाज किया। बच्ची अब खतरे से बाहर है।"
एसएचओ थाना सिटी, प्रदीप कुमार ने बताया कि एक घर पर लगे सीसीटीवी में महिला बच्ची को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंकती दिख रही है। फिर वह वापस उसी गली में चली जाती है। अज्ञात महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

लखनऊ । पीजीआई में भरती रविन्द्र चौबे को देखने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट में उतरते ही उनके  मंत्रिमंडल के साथी सदस्य गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वन मंत्री मो. अकबर अस्पताल पहुँचे. साहू और अकबर ने अस्पताल में चौबे से मुलाकात की और परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली. दोनों ही नेता काफी देर तक अस्पताल में रहे और चौबे को देखने पहुँचे उनके समर्थकों से भी मिले. वन मंत्री अकबर ने कहा कि  चौबे की हालत में काफी सुधार है, स्थिति संतोषजनक है. हम उम्मी करते हैं कि अगले कुछ दिनों में वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएंगे. हम सब शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं ।
आपको बता दे कि रविन्द्र चौबे को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा था. इससे उन्हें पहले सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहाँ से फिर उन्हें संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल संस्थान में भर्ती कराया गया. फिलहाल वहाँ इलाज जारी है ।

उत्तरप्रदेश । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. आज उन्होंने अमेठी से अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. भूपेश बघेल लखनऊ से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए सबसे पहले अमेठी पहुँचे. अमेठी में भूपेश बघेल ने बरसण्डा बाजार शुकुल और तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर में सभा को संबोधित किया ।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान राहुल गांधी को रिकार्ड मतों जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि अमेठी से जो प्यार गांधी परिवार राहुल गांधी को मिला है मिलता रहा वह आपार है. उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि इस बार यहाँ से आप सिर्फ MP(सांसद) नहीं बल्कि PM(प्रधानमंत्री) चुन रहे हैं ।
आपको बता दे कि भूपेश बघेल यूपी में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं. यूपी में अमेठी के बाद वे रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए चुनावी सभाओं का संबोधित करेंगे ।

  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed