Friday, 18 October 2024

 कैथल (हरियाणा) ।  कैथल में एक महिला ने कुछ घंटे पहले जन्मी बच्ची को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंक दिया। बच्ची की किस्मत अच्छी रही कि एक कुत्ता नवजात को नाले से बाहर ले आया। फिर उसने भौंकना शुरू कर दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। अब उसकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है । 
यह घटना शहर में डोगरा गेट के पास गुरुवार सुबह की है और सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला ने सुबह 4.18 बजे बच्ची को नाले में फेंका और 4 बजकर 27 मिनट पर कुछ दूरी पर घूम रहा कुत्ता खींचकर नाले से बाहर गली में ले आया। सबसे पहले नवजात को एक व्यक्ति मुखत्यार ने देखा। उसने बताया, "मैं भौंकने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला। देखा कि कुत्ता पॉलीथिन के पास खड़ा है। किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मैंने फौरन पड़ोसियों को बुलाकर सूचना पुलिस को दी। पॉलीथिन से नवजात बच्ची मिली, जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया।" 
इलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा
पुलिस ने बताया कि सुबह बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर थी। शाम तक हालत में सुधार हुआ तो डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया, "बच्ची की हालत नाजुक थी, अब खतरे से बाहर है। उसके सिर पर कुत्ते के दांत निशान थे। सुबह के समय ही बच्ची को रेफर करते तो पीजीआई ले जाने तक खतरा हो सकता था। इसलिए दिनभर सिविल अस्पताल में इलाज किया। बच्ची अब खतरे से बाहर है।"
एसएचओ थाना सिटी, प्रदीप कुमार ने बताया कि एक घर पर लगे सीसीटीवी में महिला बच्ची को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंकती दिख रही है। फिर वह वापस उसी गली में चली जाती है। अज्ञात महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

लखनऊ । पीजीआई में भरती रविन्द्र चौबे को देखने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट में उतरते ही उनके  मंत्रिमंडल के साथी सदस्य गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वन मंत्री मो. अकबर अस्पताल पहुँचे. साहू और अकबर ने अस्पताल में चौबे से मुलाकात की और परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली. दोनों ही नेता काफी देर तक अस्पताल में रहे और चौबे को देखने पहुँचे उनके समर्थकों से भी मिले. वन मंत्री अकबर ने कहा कि  चौबे की हालत में काफी सुधार है, स्थिति संतोषजनक है. हम उम्मी करते हैं कि अगले कुछ दिनों में वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएंगे. हम सब शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं ।
आपको बता दे कि रविन्द्र चौबे को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा था. इससे उन्हें पहले सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहाँ से फिर उन्हें संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल संस्थान में भर्ती कराया गया. फिलहाल वहाँ इलाज जारी है ।

उत्तरप्रदेश । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. आज उन्होंने अमेठी से अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. भूपेश बघेल लखनऊ से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए सबसे पहले अमेठी पहुँचे. अमेठी में भूपेश बघेल ने बरसण्डा बाजार शुकुल और तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर में सभा को संबोधित किया ।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान राहुल गांधी को रिकार्ड मतों जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि अमेठी से जो प्यार गांधी परिवार राहुल गांधी को मिला है मिलता रहा वह आपार है. उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि इस बार यहाँ से आप सिर्फ MP(सांसद) नहीं बल्कि PM(प्रधानमंत्री) चुन रहे हैं ।
आपको बता दे कि भूपेश बघेल यूपी में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं. यूपी में अमेठी के बाद वे रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए चुनावी सभाओं का संबोधित करेंगे ।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं ने जोर शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा आज अमेठी पहुंच गई हैं। कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा यहां पर लगभग 2000 बूथ अध्यक्षों से मुलाकात करेंगी।
जैसा की आप जानते हैं अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र हैं। यहां पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच मुकाबला है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे देश में जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके बाद से वे उत्तर प्रदेश में मोर्चा संभाल रही हैं। अमेठी के बाज प्रियंका गांधी 28 मार्च यानी गुरुवार को रायबरेली और 29 मार्च यानी शुक्रवार को अयोध्या जाएंगी।

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed