पब्लिक उवाच 24 एक न्यूज़ पोर्टल है |
- राष्ट्रीय
- Posted On
लखनऊ । पीजीआई में भरती रविन्द्र चौबे को देखने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट में उतरते ही उनके मंत्रिमंडल के साथी सदस्य गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वन मंत्री मो. अकबर अस्पताल पहुँचे. साहू और अकबर ने अस्पताल में चौबे से मुलाकात की और परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली. दोनों ही नेता काफी देर तक अस्पताल में रहे और चौबे को देखने पहुँचे उनके समर्थकों से भी मिले. वन मंत्री अकबर ने कहा कि चौबे की हालत में काफी सुधार है, स्थिति संतोषजनक है. हम उम्मी करते हैं कि अगले कुछ दिनों में वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएंगे. हम सब शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं ।
आपको बता दे कि रविन्द्र चौबे को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा था. इससे उन्हें पहले सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहाँ से फिर उन्हें संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल संस्थान में भर्ती कराया गया. फिलहाल वहाँ इलाज जारी है ।
उत्तरप्रदेश । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. आज उन्होंने अमेठी से अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. भूपेश बघेल लखनऊ से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए सबसे पहले अमेठी पहुँचे. अमेठी में भूपेश बघेल ने बरसण्डा बाजार शुकुल और तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर में सभा को संबोधित किया ।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान राहुल गांधी को रिकार्ड मतों जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि अमेठी से जो प्यार गांधी परिवार राहुल गांधी को मिला है मिलता रहा वह आपार है. उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि इस बार यहाँ से आप सिर्फ MP(सांसद) नहीं बल्कि PM(प्रधानमंत्री) चुन रहे हैं ।
आपको बता दे कि भूपेश बघेल यूपी में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं. यूपी में अमेठी के बाद वे रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए चुनावी सभाओं का संबोधित करेंगे ।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372