Friday, 14 March 2025

कोंडागांव । कोंडागांव के विश्रामपुरी के पास एक स्कूल बस पलट गई। इस दौरान बस में 25 से ज्यादा बच्चे सवार थे। हादसे में कुछ बच्चों मामूली चोटें लगी है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर नशे में थ
जानकारी के मुताबिक विश्रामपुरी से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम कौंदकेरा के पास मेरिट पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। उस समय बस बच्चों को लेकर बांसकोट से विश्रामपुरी की ओर जा रही थी। उस समय बस में लगभग 25 बच्चे सवार थे। इसी दौरान बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटते ही बच्चों की चीख-पुकार निकलने लगी। बच्चे काफी घबरा गए और रोने लगे। आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला। हालांकि अच्छी बात ये रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। कुछ बच्चों को मामूली चोटें भी आईं। घटना के तुरंत बाद इन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया
नशे में था ड्राइवर
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पालकों ने बताया कि वाहन चालक नशे की हालत में था। पालकों के मुताबिक ड्राइवर अक्सर सुबह ही शराब पीकर गाड़ी चलाता है और दिन में भी वह नशे की हालत में रहता है। घटना को लेकर पालकों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन को पहले भी ड्राइवर को लेकर शिकायत की गई लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस समय वाहन की गति काफी तेज थी और इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद पहुंची विश्रामपुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस्तर । पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना के कार्रवाई के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी भी तरह की स्थिति को निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाई गई है। सेना के हेलिकॉप्टर और यूनिट को तैयार किया गया है। बस्तर के आईजी ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कसना शुरु कर दिया है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता आने वाले दिनों में राज्य का दौरा करेंगे और चुनावी बिगुल फुंकेंगे। खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मार्च के शुरुआत में राज्य के दौरे पर आ सकते हैं। वे यहां लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरेंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी आने वाले दिनों में राज्य का दौरा करेंगे। बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। प्रदेश की 90 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थी। वहीं अगर लोकसभा की बात करें तो 2014 के चुनाव में राज्य की 11 सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया था।

 रायपुर । चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोग्य इंडिया मल्टी स्टेट क्रेडिट कंपनी के उपाध्यक्ष विकास विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। डायरेक्टर पर आरोप है कि वह निवेशकों के 55 लाख लेकर फरार हो गया है। उसके साथ दो और डायरेक्टर भी फरार हुए है। फिलहाल विकास विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed