Friday, 14 March 2025

रांची/रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रांची में शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य में लागू योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां कि कुछ योजनाएं छत्तीसगढ़ में लागू की होतीं तो निश्चित तौर पर चौथी बार सरकार बनाने में सफल होता।
इस दौरान उन्होंने एक रुपए में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की योजना की खास तौर पर चर्चा की। झारखंड में जीरो ड्रॉप आउट और पांच नए मेडिकल कॉलेज पर भी रमन ने सीएम को बधाई दी। राज्य में नक्सलवाद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने नक्सलियों को इतना मजबूर कर दिया है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली भाग कर तेलंगाना में जाकर सरेंडर कर रहा है।
सड़कों के निर्माण और सुकन्या योजना की भी चर्चा उन्होंने की। कार्यकर्ताओं से एक बार फिर मोदी को सत्ता सौंपने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा होगा और इसमें बाधा डालने वाले बेनकाब होंगे। मंच पर आते ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी जिंदाबाद के नारे लगवाए।

धमतरी | जोगी कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह कृदत्त ने इस्तीफा दे दिया है. दिग्विजय सिंह अभी जोगी कांग्रेस पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष थे. दिग्विजय सिंह  कृदत्त  के इस्तीफा देने के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी जोगी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है |
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह  कृदत्त ने इस्तीफा देने का वहज बताते हुए कहा कि वे निजी कारणों के चलते पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वे अब स्वतंत्र रूप से काम करेंगे. बता दें कि सभा चुनाव के समय दिग्विजय सिंह कृदत्त ने कांग्रेस हाथ छोड़कर जोगी कांग्रेस का दामन थामा था |

राजनांदगांव ।  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज राजनांदगांव पहुंचे।  दिग्विजय सिंह ने  यहां स्वर्गीय उदय मुदलियार के निवास में पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा की ।दिग्विजय सिंह ने पार्रिनाला स्थित मजार में मत्था टेका और लोगो से मुलाकात किया.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश में कांग्रेसी की ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे थे । दिग्विजय सिंह ने स्व.उदय मुदलियार निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली जीत के बाद वे  मां बमलेश्वरी के दरबार में जाकर मत्था टेकने आये हैं।  
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रफेल मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मां बमलेश्वरी देवी के दरबार प्रतिवर्ष पहुंचते हैं । कांग्रेस की जीत के बाद गुप्त नवरात्रि के मौके पर दिग्विजय सिंह ने मां बमलेश्वरी के दर्शन करने की इच्छा जताई और वह डोंगरगढ़ के लिए रवाना हुए.

बजट में कहा गया है कि कर्जों के कुचक्र से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंकों से बांटे गये ऋण के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के व्यावसायिक बैंकों द्वारा बांटे गये लगभग 4 हजार करोड़ के अल्पकालीन कृषि ऋण को भी माफ करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार अब तक लगभग 10 हजार करोड़ के अल्पकालीन कृषि ऋण की माफी से प्रदेश के लगभग 20 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।
लगभग 4 लाख ऐसे ऋणी किसान भी लाभान्वित होंगे, जो बकाया धन चुकता न कर पाने के कारण बैंकों से ऋण नहीं ले पा रहे थे और निजी साहूकार एवं सूदखोरों से कर्ज लेने के लिए विवश थे। ऐसे किसान अब राज्य शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज ऋण योजना में पुनः ग्रामीण अथवा सहकारी बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। कृषि ऋण की माफी के लिए बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
सिंचाई कर माफ, किसानों को 207 करोड़ की राहत
कृषि ऋण की माफी के साथ किसानों को राहत देने के लिए 207 करोड़ का बकाया सिंचाई कर भी माफ करने का सरकार ने निर्णय लिया है, जिससे 15 लाख किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। खरीफ 2019 के लिए राज्य में 85 लाख टन धान खरीदी का अनुमान है। कृषकों से धान की खरीदी 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी। इसके लिए 5 हजार करोड़ का बजट में प्रावधान है।
प्रदेश के 17 लाख से भी अधिक किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। खरीफ 2017 में लगभग 12 लाख किसानों को प्रोत्साहन राशि सहित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 10 हजार 597 करोड़ का भुगतान किया गया था, जबकि खरीफ 2018 के लिए भी 15 लाख 53 हजार किसानों को 19 हजार 733 करोड़ का भुगतान किया जा रहा है। इस प्रकार खरीफ 2017 की तुलना में खरीफ 2018 में लगभग दोगुनी राशि का भुगतान किसानों को मिल रहा है।
सोयाबीन, मक्का, गन्ना किसानों के लिए
सोयाबीन उत्पादन पर कृषकों को प्रोत्साहन देने के लिए 10 करोड़ एवं गन्ना बोनस के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है। समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की भी खरीदी करने के लिए नवीन मद में 7 करोड़ 12 लाख का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में 26 जिलों में 257 उपार्जन केंद्रों पर मक्का की खरीदी 1700 रुपए की दर से की जा रही है। मक्का खरीदी की व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा।
बागवानी से लेकर बीमा तक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 316 करोड़, एकीकृत बागवानी विकास मिशन में 205 करोड़, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 359 करोड़, टार्गेटेड राइस फैलो एरिया में 95 करोड़, कृषक समग्र विकास योजना में 77 करोड़ एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में 120 करोड़ का बजट प्रावधान है। एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन के लिए 200 करोड़, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 74 करोड़ तथा माईक्रो माइनर सिंचाई योजना में 25 करोड़ का प्रावधान है।
किसानों को मुफ्त बिजली, सिंचाई के लिए प्रावधान
5 एचपी तक के कृषि पंपों को निःशुल्क विद्युत प्रदाय करने 2 हजार 164 करोड़ का बजट है। नये कृषि पंपों के ऊर्जीकरण के लिए 100 करोड़ का प्रावधान है। सौर ऊर्जा के सहयोग से सिंचाई के लिए 20 हजार नये सोलर पंपों की स्थापना हेतु 467 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
नवीन सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड़, महानदी-परियोजना के लिए 216 करोड़, अरपा-भैंसाझार परियोजना के लिए 127 करोड़, लघु-सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण के लिए 524 करोड़ एवं कमाण्ड-क्षेत्र में सिंचाई की पूर्ति के लिए 116 करोड़ का बजट प्रावधान है।
दो नए कृषि कालेज, फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने विश्वविद्यालय
सरकार ने बजट में ग्राम मर्रा, जिला दुर्ग एवं साजा, जिला बेमेतरा मेें नवीन कृषि महाविद्यालय की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए नवीन विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। इसका डीपीआर तैयार करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।
पशुपालन के माध्यम से आय वृद्धि के लिए डेयरी उद्यमिता विकास योजना में 15 करोड़ 12 लाख, मुर्गी पालन के लिए 21 करोड़, बकरी पालन के लिए 4 करोड़ 34 लाख तथा सूकर पालन के लिए 4 करोड़ 49 लाख के बजट का प्रावधान है। 20 नवीन पशु औषधालय की स्थापना एवं महासमुंद, जगदलपुर एवं सूरजपुर में रिजनल फर्स्ट-एड ट्रेनिंग सेंटर फॉर एनिमल हेल्थ की स्थापना के लिए 2 करोड़ का नवीन मद में प्रावधान है।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed