Friday, 18 July 2025

K..W.N.S.- अंबिकापुर । सूरजपुर जिले के दूरस्थ चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम कछुआरी में सर्पदंश से स्कूली छात्र की मौत हो गई। ग्राम कछवारी के छात्र बृजेश कुमार पनिका पिता रामलक्ष्मण 10 वर्ष कक्षा दूसरी में पढ़ता था। रात को भोजन कर परिजनों के साथ सो रहा था। तड़के तीन बजे उसे विषैले सर्प ने डस लिया।
सूचना के बाद भी संजीवनी-108 एंबुलेंस के मौके पर नहीं पहुंच पाने से परिवार वालों ने आनन-फानन में निजी वाहन की व्यवस्था कर बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर पहुंचाया । जहां अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम नहीं होने के कारण इलाज नहीं हो सका और इलाज के लिए जिला सिंगरौली के बैढ़न ले गए ।
जहां पहुंचते ही स्कूली छात्र बृजेश की मौत हो गई। वह शासकीय प्राथमिक शाला कछवारी में अध्ययनरत था। छात्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। उसके पिता भी किसी मामले में जेल में है। माता की भी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
शासकीय अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की कमी के कारण सर्पदंश पीड़ितों की जान जा रही है । शहरी क्षेत्र में तो लोग राशि खर्च कर दवा दुकानों से एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था कर ले रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हालत खराब है जब तक इंजेक्शन की व्यवस्था की जाए तब तक सर्पदंश पीड़ित की जान चली जा रही है ।

कोरिया । जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को उस समय भारी मशक्कत करनी पड़ी जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अस्तपताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री के अस्पताल पहुंचने पर जिले के तीनों विधायकों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी उमड़ पड़ा। हर कोई मंत्री जी के साथ सेल्फी लेने की जुगाड़ में लगा रहा।  
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ज्यादा होने पर सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल का दरवाजा बंद कर दिया। वहीं इलाज कराने आई दर्द से तड़पती महिला मरीज तक को सुरक्षाकर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया। स्वास्थ्य मंत्री जी के जाने के बाद महिलाओं का इलाज हो सका।

अंबिकापुर। बिश्रामपुर के शांतिनगर निवासी व्यापारी परिवार के सूने मकान में चोरों ने दबिश देकर आठ लाख रुपए नगदी एवं 15 तोला से अधिक वजनी सोने के जेवरातों की चोरी कर ली। चार दिन पूर्व व्यापारी अग्रवाल परिवार पूजा कराने के लिए नासिक महाराष्ट्र गया था। घर के सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। व्यवसायी परिवार को लौटने पर घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

बलरामपुर । कलेक्टर श्री हीरालाल नायक के द्वारा धान उर्पाजन केन्द्र तातापानी, भवंरमाल, महावीरगंज, त्रिकुण्डा, डिण्डो व सनावल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने महावीरगंज एवं त्रिकुण्डा समिति में धान खरीदी में भारी अनियमितता पाये जाने पर धान की उठाव पर तत्काल रोक लगा दी है।
     कलेक्टर श्री हीरालाल नायक ने धान उपार्जन केन्द्र तातापानी, भंवरमाल, महावीरगंज, त्रिकुण्डा, डिण्डो व सनावल पहुंचकर धान खरीदी पंजी व टोकन पंजी तथा अन्य दस्तावेजों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने महावीरगंज व त्रिकुण्डा समिति में धान खरीदी में भारी अनियमितता पाये जाने तथा नियमानुसार एवं मापदण्ड के अनुरूप धान का स्टेकिंग नहीं होने के कारण समिति से धान की उठाव पर तत्काल रोक लगा दी एवं समिति के कर्मचारियों से खरीदे गये धान का स्टेकिंग मापदण्ड के अनुरूप करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने धान खरीदी के अंतिम दिवस 31 जनवरी के बाद दोनों उपार्जन केन्द्र के सभी दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण करने की बात कही और समिति में विक्रय मात्रा धान का भौतिक सत्यापन नोडल अधिकारी द्वारा किये जाने हेतु समिति प्रबंधक, धान खरीदी प्रभारी, संचालक मंडल सदस्य एवं कम्प्यूटर आपरेटर सहित सभी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश वर्मा, नायब तहसीलदार श्री पंचराम सलामे, उप संचालक पशु श्री बी.पी. सतनामी, सहायक संचालक मत्स्य श्री मूरत सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
     ज्ञातव्य है कि जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 1394162.90 किं्वटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 79883.40 क्विंटल मोटा धान एवं 1314279.50 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है। इसमें 583888 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है।

R.O.NO. 13259/132 Advertisement Carousel
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B
  • RO No 13286/121 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed