Thursday, 21 November 2024

 
पब्लिकयूवाच- अम्बिकापुर। जिला कांग्रेस कार्यालय कोठी घर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता व प्रदेश प्रवक्ता जर्नादन त्रिपाठी ने कहा कि कई जगह ऐसी जानकारी मिली है कि लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खोलने का महिलाएं विरोध कर रहीं हैं।
निश्चित ही सरकार वादे के मुताबिक शराब बंदी (करेगी। कांग्रेस इसके लिए वचनबद्ध है, किन्तु छत्तीसगढ़ के परिवेश में शराब यहां की मूल जनजातियों के परंपराओं से जुड़ी हुई है। ऐसे में इसका अचानक से बंद करना उचित नहीं है।
नेताओं ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में शराब उद्योग और बिक्री को प्रोत्साहित किया है। यही वजह है कि शराब बिक्री में कई राज्यों से आगे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले वित्तीय वर्ष में शराब की बिक्री को कम करने ग्रामीण क्षेत्रों के 40 शराब दुकानों को बंद कराया गया है।
शराब दुकान खोलने को लेकर केंद्र सरकार का दबाव है क्योंकि इसकी रेवेन्यू का हिस्सा केंद्र को भी जाता है। प्रदेश महासचिव द्वितेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान हमने किसी को भूखा नहीं सोने दिया है।
सरकार द्वारा सभी राशनकार्ड धारियों को 2 महीने का निर्धारित कोटे के अतिरिक्त चावल गरीब परिवार को उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं एपीएल परिवारों को भी राशन दिया जा रहा है। राशनकार्ड जिनके पास नहीं है ऐसे परिवार को भी हमने राशन दिया है। इस दौरान हेमंत सिन्हा, अनूप मेहता, आशिष वर्मा, अंचल ओझा उपस्थित थे।लॉकडाउन में उपलब्ध कराईं जरूरी सेवाएं
महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल एवं एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने कहा कि कांग्रेस ने सरगुजा जिले के अम्बिकापुर निगम क्षेत्र एवं अगल-बगल के ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 72 हजार से अधिक भोजन का पैकेट और लगभग 31 हजार अनाज का पैकेट उपलब्ध कराया गया है। 1.50 लाख से अधिक मास्क का वितरण किया गया है। हम हर जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता के अनुसार लगातार अनाज, भोजन, मास्क एवं दवा का वितरण कर रहे हैं।मंत्रियों पर भी लागू होते हैं लॉकडाउन के निर्देश
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या प्रदेश में मंत्रियों पर भी लॉकडाउन के निर्देश लागू होते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों व विधायकों पर भी लॉकडाउन के निर्देश लागू होते हैं।इस पर जब अमरजीत भगत के प्रवास का जिक्र आया और पूछा गया कि वे रायपुर से अंबिकापुर पहुंचे और सीतापुर भी प्रवास पर जा रहे हैं। इस दौरान जो जानकारी मिल रही है कि वे कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे हैं और सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसपर राकेश गुप्ता ने उनका बचाव करते हुए कहा कि यह कुछ कार्यकर्ताओं का उत्साह है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

 सूरजपुर । सेन्ट्रल बैंक रामानुजनगर शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैशाखा प्रबंधक के ऊपर आरोप है । कि उसने मुद्रा लोन की राशि को दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया हैसाथ ही होम लोन की राशि को भी मिलीभगत कर अन्य के खाते में ट्रांसफर किया है। मामले में सहयोगी बैंक कर्मियों को भी शाखा प्रबंधक ने अपने साथ मिला लिया थाधोखाधड़ी की शिकायत के बाद रामानुजनगर पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है.। 
 

अंबिकापुर । बादाम की बाड़ी में प्रेमी-प्रेमिका छुपकर बैठे थे। दोनों प्यार मोहब्बत की बातों में मशगूल थे। तभी युवक की चार युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में युवक का सर फट गया। युवक को घसीटते हुए रोड तक ले गए। जानलेवा हमला से प्रेमी की हालत नाजुक है। जमकर पिटाई से उसके शरीर में अनेक गहरे जख्म लगे हैं। पुलिस के अनुसार ग्राम खोंधला निवासी घुरऊ राम ने इसकी जानकारी उदयपुर थाना पुलिस को दी है।
 
जिस पर चार आरोपितों के विरुद्घ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को घुरऊ का पुत्र घरभरन शाम को 04.30 बजे बाईक लेकर घर से बाहर घुमने निकला था। शाम पांच बजे भाई महेश्वर ने घर आकर बताया कि घरभरन से नेमसाय, खेल सिंह, राजेश, अजय मारपीट कर रहे हैं।

K..W.N.S.- अंबिकापुर । सूरजपुर जिले के दूरस्थ चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम कछुआरी में सर्पदंश से स्कूली छात्र की मौत हो गई। ग्राम कछवारी के छात्र बृजेश कुमार पनिका पिता रामलक्ष्मण 10 वर्ष कक्षा दूसरी में पढ़ता था। रात को भोजन कर परिजनों के साथ सो रहा था। तड़के तीन बजे उसे विषैले सर्प ने डस लिया।
सूचना के बाद भी संजीवनी-108 एंबुलेंस के मौके पर नहीं पहुंच पाने से परिवार वालों ने आनन-फानन में निजी वाहन की व्यवस्था कर बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर पहुंचाया । जहां अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम नहीं होने के कारण इलाज नहीं हो सका और इलाज के लिए जिला सिंगरौली के बैढ़न ले गए ।
जहां पहुंचते ही स्कूली छात्र बृजेश की मौत हो गई। वह शासकीय प्राथमिक शाला कछवारी में अध्ययनरत था। छात्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। उसके पिता भी किसी मामले में जेल में है। माता की भी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
शासकीय अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की कमी के कारण सर्पदंश पीड़ितों की जान जा रही है । शहरी क्षेत्र में तो लोग राशि खर्च कर दवा दुकानों से एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था कर ले रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हालत खराब है जब तक इंजेक्शन की व्यवस्था की जाए तब तक सर्पदंश पीड़ित की जान चली जा रही है ।
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed