Friday, 14 March 2025

रायपुर  । नेहरूनगर स्वीपर कालोनी की झोपड़ी में शनिवार तड़के अचानक आग लगने से 3 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 2 घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा आग इतनी भयावह थी झोपड़ी बुरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक ही झोपड़ी के अंदर ही जलने के कारण मौत हो गई। चार लोगों को जलने के कारण अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। वहीं दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।  वहीं पुलिस अभी इस बारे में अभी कहने से इंकार कर रही है।
 रायपुर । नेहरूनगर स्वीपर कालोनी की झोपड़ी में शनिवार तड़के अचानक आग लगने से 3 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 2 घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा आग इतनी भयावह थी झोपड़ी बुरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक ही झोपड़ी के अंदर ही जलने के कारण मौत हो गई। चार लोगों को जलने के कारण अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। वहीं दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।  वहीं पुलिस अभी इस बारे में अभी कहने से इंकार कर रही है।

रायपुर । अनियमितताओं और अनुदान राशि के दुरुपयोग के आरोप में राज्य सरकार ने कृषि विभाग के दो उपसंचालकों को निलंबित कर दिया है। बता दें बिलासपुर के उप संचालक आर जी अहिरवार और कांकेर के उप संचालक चिरंजीवी सरकार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। जिसके आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। वहीं दोनों अधिकारियों को निलंबित कर मुख्यालय में अटैच कर दिया है।
प्रदेश सरकर द्वारा निलंबन की यह कार्रवाई पिछले साल 2016-17 में कृषकों को दिए जाने वाले ड्रिप,  सिंचाई पंप, कृषि यंत्रों और स्प्रिंकलर वितरण में ​अनियमितता का कारण बताया हैं वहीं दोनों अधिकारियों पर सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि का दुरुपयोग का भी आरोप है।

रायपुर । छत्तीगसढ़ में किसानों की कर्जमाफी पर विपक्ष के निशाने पर रही सरकार ने अब किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र बांटना शुरू कर दिया है। सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जांजगीर के किसानों को प्रमाण पत्र बांटा। इस प्रमाण पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सहकारिता मंत्री प्रेमसाय की फोटो लगी हुई है।
दरअसल, भाजपा लगातार यह आरोप लगा रही है कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। किसी भी किसान को नोड्यूस नहीं दिया गया है, जिससे किसानों को बैंक कर्ज नहीं दे रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने प्रमाणपत्र वितरण शुरू किया है।
जांजगीर-चांपा जिले के विकास खंड़ नवागढ़ के ग्राम अमोदा में अल्प कालीन कृषि ऋण माफी योजना के तहत 35 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही टेकाम ने हरित क्रांति योजना के तहत 15 लाख 40 हजार स्र्पये की लागत से दो सौ मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का भूमि पूजन भी किया।
प्रभारी मंत्री ने स्थानीय लोगों की मांग पर हाई स्कूल परिसर में अहाता निर्माण एवं अन्य आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। सरकार गठन होते ही किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने के लिए धान की कीमत 2500 स्र्पये प्रति क्विंटल दिलायी गई।
सिंह ने कहा कि अल्प कालीन कृषि ऋण माफी योजना के तहत राज्य के किसानों का 6 हजार करोड़ स्र्पये से अधिक राशि का कृषि ऋण माफ किया गया। सरकार के इन फैसलों से किसानों का उत्साह बढ़ा है। युवाओं में भी कृषि के प्रति रूचि बढ़ी है। डॉ. टेकाम ने बताया कि किसानों की समृद्धि के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी को संरक्षित करने के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। बीपीएल परिवार को भी 35 किलो चावल प्रति कार्ड दिया जा रहा है।

रायपुर । छत्तीगसढ़ के लोकसभा उम्मीदवारों के चयन में भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस ने देशभर में लोकसभा की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, छत्तीगसढ़ के उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच, भाजपा उम्मीदवार चयन के अभियान में 21 दिन पिछड़ गई है।
दरअसल, भाजपा अभी अपने नेताओं-कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने की कवायद में जुटी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 15 फरवरी को दौरा होना था। अगर शाह का दौरा टला नहीं होता, तो भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन शुरू कर चुकी होती। बहरहाल, अब भाजपा बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी को दूर करने की कवायद में जुट गई है।
कट सकता है आठ सांसदों का टिकट
बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक सम्मेलन का खाका तैयार किया गया है। सांसदों को यह साफ संकेत दे दिया गया है कि अगर उनका टिकट कटता है, तो भी वे पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में काम करें। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने यह संकेत दिया है कि करीब आठ सांसदों के टिकट में बदलाव किया जाएगा। इससे पहले अमित शाह की कोर टीम ने जो सर्वे किया था, उसमें पांच सांसदों का टिकट काटने की सिफारिश की है। ऐसे में यह संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा पांच से आठ सांसदों के टिकट काट सकती है।
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पांच सांसदों रमेश बैस, दिनेश कश्यप, चंदूलाल साहू, कमला पाटले और विष्णुदेव साय का टिकट नहीं काटा था। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में विक्रम उसेंडी, अभिषेक सिंह, लखनलाल साहू, कमलभान सिंह, बंशीलाल महतो को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा और जीत मिली थी। यही फार्मूला इस बार भी दोहराने की तैयारी चल रही है।
हर चुनाव में पांच उम्मीदवारों को बदलती रही है भाजपा
भाजपा लोकसभा चुनावों में हर बार पांच उम्मीदवारों को बदल देती रही है। बिलासपुर में वर्ष 2004 में पुन्‍नू लाल मोहल, 2009 में दिलीप सिंह जूदेव और 2014 में लखन साहू को उम्मीदवार बनाया। वैसे ही राजनांदगांव में प्रदीप गांधी, मधुसूदन यादव और अभिषेक सिंह, सरगुजा में नंदकुमार साय, मुरारीलाल सिंह और कमलभान सिंह को उम्मीदवार बनाया। कोरबा में कस्र्णा शुक्ला और बंशीलाल महतो, कांकेर में सोहन पोटाई, विक्रम उसेंडी में बदलाव किया गया।
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में नामों पर चर्चा
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने अधिकतर सीट पर चेहरों का नाम तय कर लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक के बाद कहा कि ज्यादातर सीट पर नये चेहरों को मौका दिया जाएगा। पिछले चुनाव में कांग्रेस सिर्फ एक दुर्ग लोकसभा सीट पर जीती थी। यहां से सांसद ताम्रध्वज साहू वर्तमान में सरकार में मंत्री है।
उनको लोकसभा चुनाव लड़ाने का संकेत मिल रहा है। इसके साथ ही धनेंद्र साहू, डॉ चरणदास महंत को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। वहीं, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया फोन करके हर लोकसभा में एक-एक नाम का सुझाव भी लिए हैं।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed