रायपुर । अनियमितताओं और अनुदान राशि के दुरुपयोग के आरोप में राज्य सरकार ने कृषि विभाग के दो उपसंचालकों को निलंबित कर दिया है। बता दें बिलासपुर के उप संचालक आर जी अहिरवार और कांकेर के उप संचालक चिरंजीवी सरकार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। जिसके आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। वहीं दोनों अधिकारियों को निलंबित कर मुख्यालय में अटैच कर दिया है।
प्रदेश सरकर द्वारा निलंबन की यह कार्रवाई पिछले साल 2016-17 में कृषकों को दिए जाने वाले ड्रिप, सिंचाई पंप, कृषि यंत्रों और स्प्रिंकलर वितरण में अनियमितता का कारण बताया हैं वहीं दोनों अधिकारियों पर सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि का दुरुपयोग का भी आरोप है।
अनुदान राशि दुरुपयोग और अनियमितता के आरोप में कृषि विभाग के दो उप संचालक निलंबित
- रायपुर
- Posted On