Sunday, 19 October 2025

 
 
 
 
दुर्ग । भिलाई नगर कोतवाली थाना प्रभारी प्रमिला मंडावी हुई लाइन अटैच, लगातार हो रही वारदातों पर नियंत्रण नहीं होने से हुई कार्रवाई, 2 दिन पूर्व ही हुई थी हत्या की बड़ी वारदात, SP प्रखर पांडेय ने दिया आदेश ।

 
 
भिलाई  । इस्पात संयंत्र के श्रमिक नेता पर चलती गाड़ी से कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। बाइक से ड्यूटी जा रहे सीटू ठेका यूनियन के महासचिव योगेश सोनी पर सेक्टर 5 के पास हमला हुआ है। अचानक हुए इस हमले की वजह से वे रास्ते में गिर गए, इसके बाद हमलावर उन्हें मरा हुआ समझकर भाग निकले। वहां से गुजर रहे लोगों ने सोनी को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ योगेश लगातार आवाज उठा रहे थे। आशंका है कि इसी कारण उन पर हमला किया गया, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

दुर्ग । भिलाई सेक्टर-9 के अस्पताल प्रबंधन ने इलाज का बकाया पैसा नहीं देने पर बैगा आदिवासी महिला के शव को बंधक बना लिया. गरीब आदिवासी परिवार मदद के लिए दिनभर भटकता रहा. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की जानकारी एक पत्रकार ने प्रदेश के डीजीपी को दी. इसके बाद डीजीपी ने आईजी हिमांशु गुप्ता को गरीब परिवार की मदद के लिए निर्देशित किया. हिमांशु गुप्ता ने परिजनों से मिलकर प्रबंधन से बात की और परिवार को शव दिलवाया।
दरअसल आज सुबह बैंगलोर से पीटीआई के वरिष्ठ संवाददाता ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सुचित किया कि शहडोल (मप्र) के बैगा आदिवासी केशव प्रसाद की पत्नी का सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई की बर्न यूनिट में देहांत हो गया है. उन्होंने बताया कि बैगा आदिवासी परिवार ने अपनी संपत्ति को बेचकर ईलाज कराया है, लेकिन अब वे शेष राशि लगभग 80 हजार रुपए का भुगतान करने में असमर्थ हैं, जिसके कारण वे मृतका के शव को ले जाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।
यह जानकारी मिलने के बाद डीएम अवस्थी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल ही आईजी दुर्ग रेंज हिमांशु गुप्ता को बैगा आदिवासी परिवार की सहायता करने के लिए निर्देशित किया।
डीएम अवस्थी के निर्देश पर आईजी दुर्ग रेंज ने तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में मानवीय आधार पर शहडोल निवासी बैगा आदिवासी परिवार की सहायता करने के लिए अनुरोध किया. सेक्टर-9 अस्पताल के प्रबंधन द्वारा सहृदयता दिखाते हुए तत्काल ही बैगा आदिवासी केशव प्रसाद के उपचार के बिल की बची हुई 80 हजार रुपए माफ की गई एवं आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया।

रायपुर ।  दुर्ग लोकसभा के तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय में मोतीलाल वोरा ने वोट डाला और शासकीय प्राथमिक स्कूल पाऊवारा में मतदान किया है, तो वहीं विधायक सत्यनारायण शर्मा ने रायपुर के विजय नगर मतदान केंद्र में वोट किया है.
मोतीलाल और बेटे अरुण वोरा ने किया मतदान
कांग्रेस के प्रशासनिक राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और उनके बेटे विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग के तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय में जाकर वोट डाला है ।
केंद्र में कांग्रेस बनाएगी सरकार
प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सपरिवार शासकीय प्राथमिक स्कूल पाऊवारा पहुंचकर मतदान किया है. मतदान करने के बाद कहा कि कांग्रेस भारी मतों से जीत कर केंद्र में सरकार बनाएगी ।
सत्यनारायण ने कहा मिल रही बढ़त
रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने विजय नगर के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जिस तरह से लोग अभिवादन कर रहे है उससे लगता है कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान हो रहा है. जहां जाइये लोग कांग्रेस के लोगों का स्वागत कर रहे है. इसी से लग रहा है कि कांग्रेस को काफी बढ़त मिल रही है ।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed